रेवाड़ी: आस्था कुंज में एक वृद्धा की डंडों से पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा गया. वृद्धा की पिटाई आस्था कुंज की ही एक वृद्धा ने की थी. जिस पर एफआईआर दर्ज की गई है. पिटाई करने के बाद से वृद्ध महिला फरार है. सूचना मिलते ही महिला आयोग की सदस्य इंदु यादव अधिकारियों के साथ आस्था कुंज पहुंच गई है और महिलाओं से बातचीत की.
आस्था कुंज के निरीक्षण के बाद इंदु यादव ने कहा कि कोई भी वृद्ध आश्रम में तब आता है. जब उसे परिवार में मान सम्मान नहीं मिल,ता लेकिन उसे यहां भी मान सम्मान नहीं मिले तो ये दुख का विषय है.
वृद्धाश्रम में बुजुर्ग की पिटाई का वीडियो वायरल होने पर एक्शन में महिला आयोग उन्होंने वृद्धा की पिटाई के मामले में कड़ा संज्ञान लेते हुए कहा कि वो वृद्धा आश्रम के इंचार्ज के खिलाफ कार्रवाई के लिए सरकार से सिफारिस करेंगी. उन्होंने इस मामले की पुलिस से जांच करने की भी मांग की है. जिस वृद्धा ने डंडों से पिटाई करने का आरोप लगाया, उसी ने कर्मचारियों पर दुष्कर्म करना आरोप भी लगाया था. जिस पर एफआईआर दर्ज हो चुकी है.
महिला आयोग की सदस्य इंदु यादव ने कहा कि आस्था कुंज की सुरक्षा बहुत जरूरी है. यदि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होते तो आरोपी महिला फरार नहीं हो पाती. उन्होंने सुरक्षा को देखते हुए वृद्धा आश्रम में चौकीदार की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए. उन्होंने वृद्धा आश्रम के सभी कमरों में जाकर बारी-बारी से रह रहे वृद्ध जनों से उनका हालचाल पूछा और उनके सुझाव भी लिए.
ये भी पढ़ें:-रेवाड़ी: वृद्धाश्रम में बुजुर्ग की बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल