रेवाड़ी: शहर के मयूर विहार इलाके में पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट द्वारा डाली जा रही पाइप लाइन को लेकर जमकर बवाल हुआ. स्थानीय लोगों ने जेई और ठेकेदार पर सरकारी राशि का दुरुपयोग करने के आरोप लगाए है और कहा कि सीएम विंडो पर शिकायत की जाएगी. लोगों ने गृह मंत्री अनिल विज को पत्र भेजकर उचित कार्रवाई की भी मांग की है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि 2 साल पहले उनके इलाके में पाइप लाइन डाली गई थी और ये अभी तक इसमें कोई समस्या नहीं आई है. इसके बावजूद कुछ लोगों के दबाव में विभाग का जेई और ठेकेदार दोबारा से लाइन बिछा रहे हैं. लोगों का कहना है कि अभी बिछाई जा रही पेयजल लाइन से अनेक घरों में पानी तक नहीं पहुंच पाएगा.