रेवाड़ी:आज देशभर में होली पूजन के कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इस दिन महिलाएं कुछ भी खाए-पीए बगैर होली की पूजा अर्चना करती हैं. होलिका दहन के दिन महिलाएं अपना व्रत रखती हैं और अपने बच्चों और परिवार के लिए लंबी उम्र की कामना करती हैं.
ये भी पढ़ें:जानिए...क्या है होलिका दहन का शुभ मुहूर्त, बन रहे कौन-कौन से शुभ योग
इस मौके पर एक नव विवाहिता महिला ने बताया कि इस बार होली पर कोरोना वायरस मंडरा रहा है इसलिए लोगों को कोरोना गाइडलाइंस का पालना करते हुए त्योहार मनाना होगा ताकि इस महामारी की चपेट में ना आए.
होलिका दहन की तैयारियों में जुटी महिलाएं, कोरोना प्रोटोकॉल का किया जाएगा पालन ये भी पढ़ें:हिसार: अब होली पर हुड़दंगियों की खैर नहीं, चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस की नजर
उन्होंने बताया कि आज दिन में होली पूजा की जाती है और शाम को होलिका दहन के बाद होलिका के अंदर विराजमान प्रहलाद को बचाने की हर संभव प्रयास लोगों द्वारा किए जाते हैं. अगले दिन होलिका दहन के बाद रंगों का उत्सव मनाया जाता है जो आपसी भाईचारा और प्रेम पार्क प्यार का प्रतीक है.