हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सैनिक स्कूल में लड़कियों का दाखिला शुरू होने से महिलाएं खुश, बोलीं- अब लगा कि बदलाव हुआ है - मिलिट्री स्कूल लड़की दाखिला हरियाणा

महिलाओं का कहना है कि ये सेना का सराहनीय कदम है. अब लड़कियां बचपन से ही सैनिक स्कूल में मजबूत बनेंगी और सेना में जाकर बॉर्डर पर लड़ेंगी.

Women happy to get girls Admission in Sainik School
सैनिक स्कूल में लड़कियों को दाखिला शुरू होने से महिलाएं खुश

By

Published : Nov 20, 2020, 7:42 PM IST

Updated : Nov 20, 2020, 8:44 PM IST

रेवाड़ी:महिलाओं को लेकर देश में सोच बदल रही है. महिलाओं को वो हर अधिकार दिया जा रहा है जिसकी वो दशकों से हकदार थीं. अब महिलाओं की हर क्षेत्र में भूमिका निर्धारित की जा रही है. ऐसे में अब सेना में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए सैनिक स्कूल के इतिहास में देश में यह पहली बार है जब सैनिक स्कूल के दरवाजे छात्राओं के लिए खोले गए हैं.

सेना के इस सराहनीय को कदम पर ईटीवी भारत ने प्रदेश की महिलाओं और समाजसेवियों से उनकी प्रतिक्रिया ली, और ये जानने की कोशिश की कि इस बदलाव को वो इस तरह देखते हैं. भारतीय सेना की इस पहल का महिलाओं ने स्वागत करते हुए कहा है कि अब महिला सशक्तिकरण पर काम होने लगा है आज उन्हें यह एहसास हो गया है. सैनिक स्कूल में महिलाओं को दाखिला देने की पहल करने से अब उनके सपनों को उड़ान मिलेगी.

सैनिक स्कूल में लड़कियों को दाखिला शुरू होने से महिलाएं खुश, देखिए वीडियो

महिला सशक्तिकरण में सेना का सराहनीय कदम- महिलाएं

वहीं नीरू का कहना है कि लड़कियां भी आज लड़कों से कंधे से कंधा मिला कर चल रही हैं. उनका कहना है कि अब लड़कियां बचपन से ही सैनिक स्कूल में मजबूत बनेंगी और सेना में जाकर बॉर्डर पर लड़ेंगी. रेवाड़ी में रहने वाली राजबाला कहती हैं कि मेरा सपना था सेना में भर्ती हो कर देश की सीमाओं की हिफाजत करें, वो सपना पूरा ना हो सका, लेकिन अब ऐसा संभव हो पाया है कि वो अपनी पोती जानवी को सेना में भर्ती करवा सकती हैं ताकि उनकी पोती देश हित में अपनी सेवाएं दे पाएगी.

3 दिसंबर है आवेदन की आखिरी तारीख

रेवाड़ी सैनिक स्कूल के प्रिंसिपल कर्नल एस. धर के मुताबिक रक्षा मंत्रालय के निर्देश के अनुसार शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए पहली बार देश के 33 स्कूलों में लड़कियों को प्रवेश देने का फैसला किया है. सैनिक स्कूल रेवाड़ी और कुंजपुरा, करनाल में अगले शैक्षणिक सत्र से कक्षा 6 में लड़कियों के लिए दाखिला शुरू करने के लिए तैयारी कर रहा है. रक्षा मंत्रालय की तरफ से निर्देश दिए गए हैं कि स्कूलों में कुल रिक्तियों का 10 प्रतिशत या न्यूनतम 10 सीटें लड़कियों के लिए आरक्षित की जाएंगी.

NTA करेगा प्रवेश परीक्षा आयोजित

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) पहली बार सैनिक स्कूलों में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित करने जा रही है. अगले शैक्षणिक सत्र के लिए ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है और प्रवेश परीक्षा 10 जनवरी 2021 को आयोजित की जाएगी. बता दें कि देश के 33 सैनिक स्कूलों में एडमिशन की प्रक्र‍िया शुरू करने के लिये नोटिफिकेशन जारी किया गया है. सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम की आधिकारिक वेबसाइट aissee.nta.nic.in पर जाकर एडमिशन से संबंधित नोटिफिकेशन पढ़ा जा सकता है.

बता दें कि सैनिक स्कूलों से पढ़ाई के बाद बच्चों के लिए देश की तीनों सेनाओं में चयन के रास्ते काफी आसान हो जाते हैं. सैनिक स्कूल में बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ तीनों सेनाओं में अधिकारी बनने की ट्रेनिंग दी जाती है. ऐसे में अगर अभिभावक अपनी बिटिया को सेना में भर्ती करना चाहते हैं, तो ये गोल्डन चांस है, तीन दिसंबर से पहले www.aissee.nta.nic.in पर लॉग इन कर आवेदन करें.

पूरी खबर पढ़ें-सैनिक स्कूल में पहली बार लड़कियां भी ले सकती हैं दाखिला, जानें कैसे करें आवेदन

Last Updated : Nov 20, 2020, 8:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details