रेवाड़ी: लोकसभा की चुनावी गर्माहट के बीच रेवाड़ी नगरी उस वक्त भक्तिमय हो गई, जब 1100 महिलाएं बैंड बाजों व ढोल नगाड़ों के साथ अपने सिर पर कलश लेकर निकली. ये कलश यात्रा शहर के मोहल्ला चौधरीवाड़ा स्थित शीतलदास सत्संग भवन से शुरू होकर शहर प्रमुख बाजारों में होती हुई वापस सत्संग भवन पर संपन्न हुई.
चुनावी गर्माहट के बीच भक्तिमय हुई रेवाड़ी नगरी दरअसल सत्संग भवन में मां बगलामुखी जन्मोत्सव को लेकर शुरू हुए देवी भागवत एवं चंडी महायज्ञ समारोह के अंतर्गत ये कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें महिलाओं के अलावा भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.
12 मई तक चलने वाले 10 दिवसीय इस समारोह के तहत प्रतिदिन दोपहर देवी भागवत पर कथा प्रवचन तथा रात्रि में 7 से 9 बजे तक चंडी महायज्ञ किया जाएगा. इस महायज्ञ के लिए विशाल यज्ञशाला तैयार कराई गई है.
सत्संग भवन के महंत दुर्गादास महाराज ने बताया कि मध्यप्रदेश के दतिया में स्थापित मां बगुलामुखी सिद्धपीठ के बाद पिछले 4 सालों से सत्संग भवन में भी देवी जी की प्रतिमा स्थापित कराई गई है, जहां प्रतिदिन सुबह शाम भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है. इस आयोजन का उद्देश्य लोगों में मां बगुलामुखी के प्रति आस्था को बढ़ाना तथा उन्हें आने वाले कष्टों से छुटकारा दिलाना है.