हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भाई को जेल से रिहा करवाने के लिए महिला की गर्दन पर लगाया चाकू, CCTV में कैद हुई वारदात

Rewari Crime News: जिले में घर में घुसकर महिला की गर्दन पर चाकू तानकर फिरौती मांगने और अपने भाई को जेल से रिहा करवाने के दबाव बनाने का मामला सामने आया है. पूरी वारदात वहां लगे CCTV में कैद हो गई.

Woman threatened in Rewari
Woman threatened in Rewari

By

Published : Feb 13, 2022, 8:52 PM IST

Updated : Feb 13, 2022, 9:30 PM IST

रेवाड़ी: जिले में बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे है. ऐसे में अपराधी घर में घुसकर वारदातों को अंजाम दे रहे है. ऐसा ही एक मामला रेवाड़ी के गांधी नगर से सामने आया है. जहां दो बदमाशों ने अपहरण के मामले में नामजद भाई को रिहा करने का दबाव बनाने के लिए एक घर में घुस गए और महिला की गर्दन पर चाकू लगा (Woman threatened in Rewari) दिया. बदमाशों की ये पूरी वारदात वहां लगे CCTV में कैद हो गई. दरअसल गांधी नगर निवासी महिला ने पुलिस को बताया कि 12 फरवरी को मानसिक रूप से बीमार उसके ससुर के साथ बातचीत कर अचानक दो युवक घर में घुस गए.

जिनमें से एक ने स्वयं को नामजद आरोपी रवि का भाई बताते हुए खोरी से आने की बात कही. साथ ही महिला से जेल में बंद अपने भाई को छुड़वाने का सवाल किया. महिला के नहीं मानने पर आरोपियों ने अंजाम भुगतने के लिए धमकी भी दी. इसी दौरान एक युवक ने अचाचनक चाकू निकालकर महिला के ऊपर तान दी और 20 हजार रुपए देने की मांग की. जिसपर महिला ने पहली मंजिल पर रह रहे किराएदार से पैसे लाकर देने की बात कही तथा ऊपर चली गई तथा दोनों में से एक लड़का उसके साथ ऊपर आ गया.

भाई को जेल से रिहा करवाने के लिए महिला की गर्दन पर लगाया चाकू, CCTV में कैद हुई वारदात

ये भी पढ़ें-फरीदाबाद पुलिस के हत्थे चढ़ा फरार हत्यारोपी, 16 साल से चल रहा था फरार

जहां किराएदार पहले से मौजूद थे. महिला ने बताया कि इसी बीच मेरे ससुर ने नीचे से शोर मचा दिया. जिसके बाद आरोपी धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए. बदमाशों की ये पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वहीं शहर थाना पुलिस ने महिला की शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Feb 13, 2022, 9:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details