रेवाड़ी: जिले में आए दिन चोरी के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. चोर वारदात को अंजाम देने के बाद आराम से गायब हो जाते हैं. वहीं पुलिस इन्हें ढूंढने में नाकामयाब रहती है. ताजा मामला रेवाड़ी के सेक्टर 4 से सामने आया है. जहां एक महिला ने रेलवे स्टेशन से घर जाने के लिए ई-रिक्शा बुक किया और रास्ते में सवार हुई दूसरी महिला (Woman purse stolen in Rewari) ने उसका पर्स चोरी कर लिया. पर्स के अंदर कई कीमती आभूषण व नकदी थी. सिटी थाना पुलिस ने महिला के लिखित शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.
मिली जानकारी के अनुसार रेवाड़ी सेक्टर 4 में किराए पर रहने वाली रीता यादव मुंबई स्थित अपने मायके से ट्रेन में सवार होकर रेवाड़ी स्टेशन पर पहुंची थी. रेलवे स्टेशन से घर जाने के लिए महिला ने ई-रिक्शा ₹100 में बुक किया. जैसे ही ई-रिक्शा रेलवे चौक पर पहुंचा तो वहां पर एक अन्य महिला उसमें सवार हो गई. रीता ने साइड में अपना बैग रखा हुआ था. बैग के अंदर 30 हजार रुपये नगद और सोने की चेन, एटीएम कार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड, आदि कागजात थे.