रेवाड़ी:जिला रेवाड़ी के गांव रोहडाई में आज एक महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में अपने घर में फंदा लगाकर जान दे दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया गया.
पुलिस ने बताया कि गांव निवासी महिला वर्षा ने देर शाम को अपने ही घर में सुसाइड कर लिया. घटना के समय मृतक के परिजन कहीं बाहर गए हुए थे और जब वापस घर आए तो फंदे पर लटकी मिली. इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मौके पर पहुंच गए. मृतक के मायका पक्ष को इसकी जानकारी दी गई मायका पक्ष की तरफ से हत्या का आरोप लगाया गया है. वहीं पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया और मामले की जांच शुरू कर दी.