रेवाड़ी: रेवाड़ी में ठगी का मामला सामने आया है. जिले में एक शातिर महिला ने युवक के साथ मिलकर ठगी को अंजाम दिया. महिला ठग ने पहले उस महिला के सिर चावल के दाने फेंके, जिससे कि वह बेहोश हो गई. इसके बाद उसने उस महिला का मंगलसूत्र ठग लिया. महिला को होश आने के बाद उसने अपनी आपबीती अपने परिजनों को बताई. इसकी शिकायत पुलिस को दी गई. मॉडल टाउन थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में वारदात को अंजाम देने वाले ठग कैमरे में कैद हो गए.
पुलिस के मुताबिक रेवाड़ी शहर के सेक्टर-4 में एक महिला पर शातिर महिला ने उसके सिर पर चावल के दाने फेंक कर उसे बेसुध कर दिया. इसके बाद आरोपी महिला ने पीड़िता के गले से सोने का मंगलसूत्र उतार लिया और अपने साथी के साथ बाइक पर बैठकर फरार हो गई. घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में आरोपी के कारनामे कैद हो गए. महिला को जब होश आया तो उसके गले में मंगलसूत्र नहीं मिला. बताया जा रहा है कि महिला अपने घर के बाहर सफाई कर रही थी.