रेवाड़ी:जिला के गांव मुंढलिया में एक विवाहिता के द्वारा फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने में आया है. ससुराल वालों पर आरोप लगा है कि मृतक पारुल को शादी के बाद से ही पिछले काफी समय से दहेज के लिए परेशान किया जा रहा था.
गांव पाल्हावास निवासी 26 वर्षीय पारुल की शादी जिले के गांव मुंढलिया निवासी फूलसिंह के साथ 27 मई 2013 को हुई थी. मृतक पारुल के मायके वालों का आरोप है कि ससुराल पक्ष की तरफ से उसे कम दहेज लाने के लिए प्रताड़ित कर, और अधिक दहेज लाने की मांग की जाती थी. दहेज की मांग को लेकर उसे ससुराल पक्ष की ओर से लगातार परेशान किया जा रहा था. यहां तक कि उसके साथ मारपीट भी की जाती थी. जिससे परेशान होकर पारुल ने बीती रात अपने ससुराल में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.