हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रेवाड़ी: विवाहिता ने की आत्महत्या, मायके वालों ने दहेज हत्या का आरोप लगाया - गांव मुंढलिया हत्या

रेवाड़ी के गांव मुंढलिया में एक विवाहिता ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. वहीं मृतका के मायके वालों ने दहेज हत्या का आरोप लगाया है.

Woman committed suicide in rewari
Woman committed suicide in rewari

By

Published : Jul 17, 2020, 10:42 PM IST

रेवाड़ी:जिला के गांव मुंढलिया में एक विवाहिता के द्वारा फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने में आया है. ससुराल वालों पर आरोप लगा है कि मृतक पारुल को शादी के बाद से ही पिछले काफी समय से दहेज के लिए परेशान किया जा रहा था.

गांव पाल्हावास निवासी 26 वर्षीय पारुल की शादी जिले के गांव मुंढलिया निवासी फूलसिंह के साथ 27 मई 2013 को हुई थी. मृतक पारुल के मायके वालों का आरोप है कि ससुराल पक्ष की तरफ से उसे कम दहेज लाने के लिए प्रताड़ित कर, और अधिक दहेज लाने की मांग की जाती थी. दहेज की मांग को लेकर उसे ससुराल पक्ष की ओर से लगातार परेशान किया जा रहा था. यहां तक कि उसके साथ मारपीट भी की जाती थी. जिससे परेशान होकर पारुल ने बीती रात अपने ससुराल में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.

महिला ने की आत्महत्या, परिजनों ने दहेज हत्या का आरोप लगाया.

सूचना के बाद मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर रेवाड़ी के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया. जहां मृतक पारुल का पोस्टमार्टम कर शव परीजनों को सौंप दिया गया है. इस सम्बंध में पुलिस ने दहेज उत्पीड़न और दहेज हत्या का मामला दर्ज कर अग्रिम जांच शुरू कर दी है. मृतक पारुल के परिजनों ने न्याय की मांग की है.

ये भी भी पढ़ें- हरियाणा में बढ़ेगी टेस्टिंग की रफ्तार, सरकार ने 2 लाख एंटीजन टेस्ट किट का दिया ऑर्डर

ABOUT THE AUTHOR

...view details