रेवाड़ी: खबर है कि वीरवार को रेवाड़ी में महिला ने आत्महत्या (woman commits suicide in rewari) कर ली. मूलरूप से नेपाल की रहने वाली कल्पना (23 साल) अपने पति के साथ रेवाड़ी शहर के शक्ति नगर में किराए पर रहती थी. उसका पति शहर में ही ड्राइवरी का काम करता है. बीती रात कल्पना ने अपने पति के सामने चिकन खाने की डिमांड की.
रात 12 बजे का वक्त होने के बाद भी पति चिकन लेने मार्केट गया, लेकिन कोई दुकान खुली नहीं मिली. काफी देर बाद जब पति घर पहुंचा तो कल्पना घर में ही फंदे पर झूलती मिली. कल्पना के पति ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची मॉडल टाउन थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लिया तथा पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया. पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.