रेवाड़ी : औद्योगिक क्षेत्र धारूहेड़ा स्थित (Aravali Heights Society in Rewari) अरावली हाइट्स सोसायटी में बीती रात एक महिला (Woman commits suicide in Rewari) ने आत्महत्या कर ली. महिला यहां अपने पति के साथ रहती थी. मृतका के परिजनों ने पति पर महिला को परेशान करने का आरोप लगाया है. इस संबंध में मृतका के पिता की शिकायत पर पति के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज किया गया है. सेक्टर-6 थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पुलिस के अनुसार देर रात सूचना मिली कि धारूहेड़ा स्थित अरावली हाइट्स सोसायटी में एक महिला ने आत्महत्या कर ली है. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने महिला को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. पुलिस की सूचना पर महिला के परिजन मथुरा की महाविधा कॉलोनी से रेवाड़ी पहुंचे. मृतका के पिता ने पुलिस को शिकायत दी है, जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी बेटी की शादी मध्य प्रदेश के गुन्ना जिले के पंकज के साथ हुई थी.
पढ़ें:रेवाड़ी में नववर्ष पर हुडदंगियों को रोकने गई पुलिस की जमकर पिटाई, एक आरोपी गिरफ्तार