रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी में साइबर ठग लोगों को अपने जाल में नए-नए तरीके से फंसा रहे हैं. शातिर ठग ने महिला को इंस्टाग्राम पेज लाइक करने के बाद पोस्ट को लाइक और शेयर करने के बारे में उसे झांसे में फंसा लिया. उसके पैसे ट्रांसफर करने का झांसा दिया एक और दो पोस्ट शेयर की तो पैसे उनके खाते में भी आए. ऐसा करके शातिर ने महिला को अपने जाल में फंसा कर उसके खाते से 6 लाख रुपये ट्रांसफर कर लिए. उसके बाद उसका उससे संपर्क टूट गया. महिला ने कई बार शातिर को फोन किया लेकिन उससे बात नहीं हो सकी.
ये भी पढ़ें:Bribery Case in Rewari: 30 हजार की रिश्वत लेते फायर ऑफिसर रंगे हाथ गिरफ्तार, जानिए क्या है पूरा मामला
रेवाड़ी में इंस्टाग्राम पेज लाइक करना महिला को पड़ा भारी: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित महिला रेवाड़ी शहर के मोहल्ला गुड़िया सराय की रहने वाली है. पीड़ित महिला ने बताया है कि 19 अप्रैल को उसके पास एक अनजान नंबर से फोन आया. फोन करने वाली महिला ने उसको इंस्टाग्राम पेज लाइक करने का झांसा दिया. उसने कहा कि पेज लाइक करने पर उसके खाते में पैसे पहुंच जाएंगे. बाद में फिर एक अनजान नंबर से कॉल आयी, जिसमें एक युवक ने महिला को इंस्टाग्राम पेज लाइक शेयर करने का झांसा दिया. पीड़ित महिला उसके झांसे में आ गई.