रेवाड़ी: जिले में शातिर ठगों का जाल लगातार बढ़ता ही जा रहा है. आए दिन साइबर ठग लोगों को जाल में फंसा कर उनके खातों से पैसे निकाल रहे हैं. इस बारे में रेवाड़ी जिला पुलिस भी लगातार लोगों को जागरूक कर रही है. मंगलवार को रेवाड़ी जिले में महिला का एटीएम कार्ड बदलकर उसके खाते से 85 हजार रुपये निकालने (woman cheated in rewari) का मामला सामने आया है.
दो शातिर बदमाशों ने पैसे निकाले वक्त एटीएम बूथ पर महिला का कार्ड धोखे से बदल दिया था. रोहड़ाई थाना पुलिस ने फरार बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है. मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली गांव हरेवली निवासी ज्योति अपने पति फूल कुमार और बेटी के साथ अपने मायके कैथल के गांव गुरावड़ा आई थी. गांव पाल्हावास बस स्टैंड पर उतरने के बाद उसका पति फूल कुमार जूस की दुकान पर जूस बनवाने लग गया और ज्योति अपनी बेटी के साथ एटीएम बूथ पर पैसे निकालने चली गई.
पैसे निकालते वक्त एटीएम बूथ पर दो अनजान लड़के पहुंच गए. पहले उन्होंने ज्योति को मदद का भरोसा दिया और फिर धोखे से उसका एटीएम कार्ड बदल लिया. जूस की दुकान पर जाते वक्त जब ज्योति ने कार्ड देखा तो वो बदला हुआ था. उसने तुरंत इसके बारे में अपने पति फूल कुमार को बताया. ज्योति अपने पति के साथ एटीएम बूथ पर पहुंची तो दोनों लड़के भाग चुके थे. ज्योति के अनुसार आरोपी सफेद रंग की एक स्विफ्ट गाड़ी में थे.
ये भी पढ़ें- Gurugram Crime News: 10वीं की छात्रा के साथ पांच युवकों ने किया गैंगरेप, आरोपी गिरफ्तार
जिसपर टैंपरेरी रजिस्ट्रेशन नंबर था. ज्योति जब अपने बैंक की स्टेटमेंट निकलवाई तो उसके खाते से 85 हजार रुपए निकल चुके थे. ज्योति ने बैंक स्टेटमेंट के साथ रोहड़ाई थाना में शिकायत दी. पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. आसपास लगे सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर ठगे गए रुपये की रिकवरी की कोशिश की जाएगी.