रेवाड़ी:शनिवार सुबह हरियाणा के रेवाड़ी में हुए एक्सीडेंट में एक महिला और उसके डेढ़ साल के बच्चे की मौत हो (Woman And Her Child Died Road Accident In Rewari) गई. हादसा कोसली कस्बे में हुआ. जहां एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में डेढ़ साल के बच्चे और उसकी मां की मौत हो गई. जबकि महिला का पति गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को इलाज के लिए रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है. पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
मिली जानकारी के मुताबिक, झज्जर जिले के ढाणा गांव के रहने वाला सूबे सिंह (25) अपनी पत्नी मिथलेश (21) और डेढ़ साल के बच्चे कविश के साथ बाइक पर सवार होकर रेवाड़ी के संगवाड़ी गांव में किसी रिश्तेदार के यहां जा रहा था. कोसली में शिव मंदिर के पास पहुंचा तो एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार (Tractor Hit Bike) दी. टक्कर लगते ही तीनों सड़क पर गिर गए. हादसे में कविश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सूबे सिंह और उसकी पत्नी मिथलेश गंभीर रूप से घायल हो गए.
रेवाड़ी में तेज रफ्तार का कहर, हादसे में मां और उसके डेढ़ साल के बेटे की मौत
हरियाणा में तेज रफ्तार का कहर एक बार फिर देखने को मिला है. शनिवार सुबह रेवाड़ी में हुए एक्सीडेंट में एक महिला और उसके डेढ़ साल के बच्चे की मौत हो गई. हादसे के बाद आरोपी ट्रैक्टर चालक फरार है. फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.
हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. तीनों को तुरंत कोसली के अस्पताल में लेकर आया गया, जहां कविश को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. वहीं सूबे सिंह और उसकी पत्नी मिथलेश की गंभीर हालत के चलते दोनों को प्राथमिक इलाज के बाद पीजीआई रोहतक (PGI Rohtak) रेफर कर दिया गया. पीजीआई रोहतक में इलाज के दौरान मिथलेश ने भी दम तोड़ दिया. कविश व उसकी मां मिथलेश के शव का शनिवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा.
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि हादसे के बाद आरोपी ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने सूबे सिंह के पिता रामकरण की शिकायत पर फरार ट्रैक्टर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. वहीं पुलिस आरोपी ट्रैक्टर चालक की तलाश में जुट गई है. पुलिस ने आस- पास लगे सीसीटीवी कैमरे भी चेक किए हैं ताकि आरोपी चालक का पता लगाया जा सके.