रेवाड़ी: भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष सत्यदेव यादव के खिलाफ एक मकान को धोखाधड़ी कर कब्जाने का केस दर्ज हुआ है. सत्यदेव के साथ-साथ इस मामले में उनकी पत्नी व दो अन्य के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज हुई है. पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं किए जाने को लेकर पीड़िता ने डीएसपी हंसराज से मुलाकात की थी. जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज किया है.
ये है पूरा मामला विस्तार से पढ़ें-
अजमेर निवासी अरुणा शर्मा ने मॉडल टाउन थाना पुलिस को दर्ज कराई शिकायत में कहा कि उनकी मां सावित्री देवी व भाई शशिभूषण ने वर्ष 1993 में दिल्ली रोड स्थित उत्तम नगर में एक प्लाट लिया था. कुछ साल पहले उनकी मां की मौत हो गई, जिसके बाद प्लॉट को दो हिस्सों में अरुणा व शशिभूषण ने बांट लिया.
महिला ने लगाया बीजेपी नेता पर धोखाधड़ी का आरोप, देखें वीडियो ये भी पढ़ें- नूंह में आठ साल की छात्रा की रेप कर हत्या, एसआईटी गठित कर जांच में जुटी पुलिस
शशिभूषण की पत्नी भाजपा नेता सत्यदेव यादव के स्कूल में बतौर टीचर काम कर रही थी. इसी दौरान उसकी पत्नी ने उत्तम नगर के प्लॉट का इंतकाल चढ़वाने के लिए सत्यदेव से बात की. अरुणा के अनुसार इतना ही नहीं पुलिस के साथ सांठगांठ कर प्लॉट पर कब्जा भी कर लिया.
पुलिस को शिकायत दी गई तो सत्यदेव ने झूठ बोलते हुए कहा कि 9 लाख रुपये में उसने प्लॉट खरीदा है. जब दिए गए पैसों से संबंधित ब्यौरा मांगा गया तो वो नहीं दे पाया. उसका आरोप है कि धोखाधड़ी में सत्यदेव का भाई आनंद प्रकाश यादव भी शामिल रहा है. पुलिस ने चारों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. अब इस मामले पर भाजपा नेता सत्यदेव यादव और पुलिस कैमरे पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.