हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

ग्रीन जोन जिले रेवाड़ी में खुले शराब के ठेके, सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर प्रशासन सतर्क - haryana corona

पूरे हरियाणा के साथ ग्रीन जोन जिला रेवाड़ी में भी शराब के शौकीनों की कमी नहीं है. मंगवार को जहां दुकानों को नंबरिंग सिस्टम से खोलने का फैसला लिया गया वहीं बुधवार से अब ठेके भी खुल गए हैं ऐसे में एहतियातन सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखना पुलिस प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती है.

wine shops open rewari
रेवाड़ी में खुले शराब के ठेके

By

Published : May 6, 2020, 11:54 AM IST

Updated : May 17, 2020, 11:41 PM IST

रेवाड़ी:लॉक डाउन के तीसरे चरण के तीसरे दिन हरियाणा सरकार के आदेशों के बाद हरियाणा में भी शराब के ठेके खोले गए हैं. सरकार के आदेश के बाद ये ठेके हर दिन सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक खुलेंगे. ग्रीन जोन जिला रेवाड़ी में ठेकों के बाहर सेनीटाइजर, मास्क के इंतजाम किए गए हैं साथ ही बेरिकेड्स भी लगाए गए हैं. तमाम ठेकों पर पुलिसकर्मी भी तैनात हैं और लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी करवा रहे हैं

सोमवार को मार्केट में भीड़ होने के बाद मंगलवाल से रेवाड़ी शहर दुकानों के लिए नबंरिंग सिस्टम लागू कर दिया गया है. बुधवार को दुकानें 123 वाले फार्मूले के साथ खोली गई हैं. लोगों को प्रशासन की तरफ से आदेश दिया गया है कि बाहर निकलने पर मास्क जरूर लगाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी करें.

शराब ठेके के बार लोग को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते नजर आए. तमाम ठेकों के बाहर बैरिकेड्स लगाए गए हैं साथ ही सेनीटाइजर का इंतजाम भी किया गया है. लोग शांति में लाइनों में लगे नजर आए और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी होता दिखा.

ये भी पढ़ें- सिरसा: शराब के शौकीनों के लिए खुले ठेके, हो रहा है सोशल डिस्टेंसिंग का पालन

बता दें कि रेवाड़ी जिला हरियाणा में ग्रीन जोन वाली लिस्ट में सबसे ऊपर है और जिला प्रशासन द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं कि रेवाड़ी को आगे भी ग्रीन जोन में रखने का प्रयास किया जाए ताकि शहरवासियों को कोरोना महामारी से मुक्त रखा जाए.

Last Updated : May 17, 2020, 11:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details