रेवाड़ी:विजय नगर कॉलोनी के रहने वाले सुनील नाम के युवक को गोली मारने की वारदात का खुलासा हो गया. सुनील पर जानलेवा हमला किसी और ने नहीं बल्कि उसकी पत्नी ने कराया था. पत्नी के कहने पर उसके प्रेमी ने अपने एक दोस्त के साथ मिलकर सुनील की गोली मारकर हत्या कर दी. मॉडल टाउन थाना पुलिस ने वारदात का खुलासा करते हुए मामले में पत्नी सहित तीनों को गिरफ्तार कर लिया है.
नौकरी के कारण पति-पत्नी में रहता था झगड़ा
राजस्थान के अलवर का निवासी सुनील कुमार काफी समय से शहर की विजय नगर कॉलोनी में रहता है. यहीं पर सुनील कुमार की बहन भी रहती है. सुनील शहर में एक दुकानदार के यहां काम करता था और उसके बच्चे भी उसके साथ रहते हैं. पुलिस ने बताया कि सुनील की पत्नी महेंद्रगढ़ निवासी मनजीत सिंह के कंप्यूटर सेंटर पर नौकरी करती थी. पति सुनील को इस बात को लेकर एतराज था और वो उन दोनों के संबंध पर संदेह भी करता था.
इस वजह से पति और पत्नी में पहले भी कई बार झगड़ा हो चुका था और अब मामला तलाक तक पहुंच चुका था. पुलिस ने बताया कि दोनों के बीच तलाक का केस भी चल रहा है. इसी बीच सुनील की पत्नी उसके पास आ गई थी और पुरानी बातों को भुलाकर घर बसाने की बात कही थी. इधर सुनील ने पत्नी की बातों पर विश्वास कर लिया, लेकिन उसकी पत्नी के मन में कुछ और ही चल रहा था.