हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रेवाड़ी: विधवा महिला ने दो लोगों पर लगाया दुष्कर्म का आरोप - रेवाड़ी में विधवा से रेप

रेवाड़ी जिले के गांव की रहने वाली विधवा महिला ने दो लोगों पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए जाटूसना थाने में केस दर्ज कराया है. जाटूसना पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर अग्रिम जांच शुरू कर दी है.

Widow woman accused of raping two people in rewari
रेवाड़ी: विधवा महिला ने दो लोगों पर लगाया दुष्कर्म का आरोप

By

Published : May 20, 2021, 5:40 PM IST

रेवाड़ी:प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. सख्त कानूनों के बावजूद भी लोगों में इसके प्रति डर बिल्कुल भी नहीं है. रेवाड़ी जिले में एक विधवा महिला से रेप करने की घटना सामने आई है.

रेवाड़ी जिले के गांव की रहने वाली विधवा महिला ने दो लोगों पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए जाटूसना थाने में केस दर्ज कराया है. जाटूसना पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर अग्रिम जांच शुरू कर दी है. रेप का आरोप लगाने वाली विधवा महिला ने दो दिन पहले ही एक बच्चे को जन्म दिया है. जिसके बाद दुष्कर्म का मामला सामने आया.

पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित महिला ने बताया कि उसके पति का लगभग 8 साल पहले निधन हो गया था, उसने लव मैरिज की थी. शादी के बाद पति से उसे पहले से दो बच्चे हैं. पति के निधन के कुछ समय बाद ही उसके सास-ससुर का भी निधन हो गया. पीड़ित महिला विधवा होने के बाद उसके सास-ससुर गुजर गए. जिसकी वजह से वह अपने बच्चों के साथ अकेली रहने लगी और उसी का फायदा उठाते हुए कुछ साल पहले उसी के गांव का रहने वाला एक व्यक्ति घर में घुस आया और उसके साथ अवैध संबंध बनाए.

ये भी पढ़ें-पलवल: नाबालिग छात्रा को घर के बाहर से उठा ले गए, फिर नशीला पदार्थ पिलाकर किया गैंगरेप

उसी के बाद से आरोपी उसके साथ लगातार जबरदस्ती संबंध बनाता रहा. इसी दौरान गांव के एक अन्य व्यक्ति ने भी उसके साथ कई बार संबंध बनाए. लिहाजा वह गर्भवती हो गई. जिसका उसे 8 माह पहले पता चला. इसी बीच दो दिन पहले ही महिला ने अस्पताल में एक बच्चे को जन्म दिया. इसकी शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने महिला के बयान पर दर्ज कर दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया.

महिला के अकेलेपन और उसकी मजबूरी का नाजायज फायदा उठाने वाले दोनों आरोपियों के खिलाफ अब जाटूसना पुलिस ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें-पहले सौतेला पिता करता था दुष्कर्म, अब मां करवा रही थी नाबालिग बेटी की शादी, अधिकारियों ने रुकवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details