रेवाड़ी: हरियाणा में सावन के बरसात की झड़ी लग चुकी (Rain In Haryana) है. रात करीब दो बजे शुरू हुई बारिश लगातार जारी है. जिन शहरो में बारिश हो रही उनमें हिसार, पानीपत, करनाल, यमुनानगर, सोनीपत, चरखीदादरी, रेवाड़ी के जिले शामिल है. तेज बरसात की वजह से रेवाड़ी और यमुनानगर पानी से लबालब हो चुके है. यमुनानगर में जहां औसतन 59 एमएम बारिश दर्ज की गई. वही रेवाड़ी में 30 एमएम बारिश हो चुकी है.
वाहन चालको को आई दिक्कत बुधवार सुबह नौ बजे से शुरू हो गई थी जो कि देर रात तक चलती रही. लगातार बारिश के कारण यमुनागर का शायद ही ऐसा कोई मोहल्ला हो जहां जलजमाव की समस्या न आई (Waterlogging In Yamunanagar) हो. निचले इलाकों में हालत बद से बदतर हो चुके हैं. घरों व दुकानों में पानी जमा हो गया. वाहन चालकों काे भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इस दौरान पुराना नेशनल हाइवे पर जलजमाव होने से यातायात व्यवस्था बाधित रही. शहर के लाजपत नगर, जब्बीवाला गुरुद्वारा के पास, माडल टाउन, मटका चौक, विश्वकर्मा चौक, दुर्गा हनुमान मंदिर सरोजनी कालोनी के पास, बस स्टैंड यमुनानगर, आजाद नगर सहित अन्य कई स्थानों पर जल जमाव देखा गया.
यमुनानगर के अलावाहरियाणा के चरखी दादरी में लोगों को जलजमाव की समस्या से परेशान होना पड़ा. एक घंटे की तेज बारिश के बाद शहर के कई इलाके पानी से भर गए. सडकें और गलियां पानी से लबालब हो गई. यहां के हालात देखकर लगता है कि प्रशासन के दावे सिर्फ हवाई साबित हो रहे हैं. करीब एक घंटे तक लगातार हुई बारिश के कारण दादरी शहर की कई दुकानों में पानी घुस गया. पानी निकासी के पुख्ते प्रबंध नहीं होने से लोग काफी परेशान हैं.
रेवाड़ी में 25 डिग्री पहुंचा तापमान- यमुनानगर के अलावा पूरे रेवाड़ी में भी रातभर झमाझम बारिश हुई. गुरुवार की सुबह से एक बार फिर बारिश जारी है. बरसात की वजह से शहर में जगह-जगह जलभराव हो गया है. शहर के पॉश इलाके से लेकर निचले इलाकों तक गलियों और मेन रोड पर पानी जमा होने से लोगों को खासी परेशानी उठानी पड़ रही है. अधिकतम तापमान लुढ़कर 25 डिग्री पर आ गया है. तेज बारिश ने एक तरह जहां उमस भरी गर्मी से परेशान लोगों को राहत दिलाई तो दूसरी तरफ जलभराव ने लोगों के सामने परेशानी खड़ी कर दी.
आज पूरे दिन झमाझम बारिश के आसार-दरअसल, बुधवार दोपहर बाद अचानक मौसम में परिर्वतन हुआ. करीब 15 मिनट तक तेज बारिश हुई. इसके बाद देर शाम होते-होते फिर ने करवट बदली और इसके बाद से बारिश रूक-रूक कर जारी है. रात 1 बजे से सुबह 3 बजे तक पूरे शहर में अच्छी बारिश हुई. सुबह कुछ देर के लिए जरूर बारिश रूकी, लेकिन 8 बजे के बाद से फिर से तेज बारिश जारी है. मौसम विभाग की माने तो अगले 2 दिन इसी तरह बारिश के आसार बने हुए है.
गर्मी से राहत, सड़कों पर आफत- पिछले कई दिनों से उमस और गर्मी से परेशान लोगों को तेज बारिश ने भले ही राहत दी, लेकिन बारिश की वजह से सड़कों पर आफत भी बन गई है. शहर की लाइफ लाइन कहे जाने वाले सरकुलर रोड पर जगह-जगह जलभराव हो गया (Waterlogging in rewari) है. पॉश इलाके मॉडल टाउन और सेक्टर की सड़कें भी पानी से जलमग्न नजर आ रही है. सड़कों पर पानी जमा होने से ट्रैफिक भी बाधित हुआ है. सुबह से ही कई जगह जाम लगा हुआ है. यहीं हाल दिल्ली-जयपुर हाइवे पर बने हुए है। यहां भी बारिश की वजह से हुए जलभराव के कारण जाम की स्थिति बनी हुई है.