रेवाड़ी: मौहल्ला कंपनी बाग में सीवर ओवरफ्लो होने के चलते स्थानीय लोगों को पिछले तीन महीने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस समस्या को लेकर कई बार प्रशासन के अधिकारियों को शिकायत दी जा चुकी है लेकिन अब तक इस समस्या का समाधना नहीं हुआ है.
वहीं जलभराव के चलते स्थानीय लोगों गंदे पानी से निकलना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि गंदा पानी जमा होने के चलते मच्छरों को परोप बढ़ने लगा है. जिसके चलते बीमरी फैलने का खतरा भी बना हुआ है. लोगों का कहना है कि कोरोना काल में भी नगर परिषद द्वारा साफ-सफाई की व्यवस्था ठीक से नहीं करवाई जा रहा है. जिसके चलते उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.