रेवाड़ी:कोरोना वायरस के चलते देशभर को लॉकडाउन किया हुआ है. जिसके चलते शराब की बिक्री पर भी पूर्णतः रोक लगाई गई है. रेवाड़ी में साल में एक बार बाबा भैरू मेले का आयोजन किया जाता है. इस दिन श्रद्धालु बाबा भैरों को तेल, तेल से बने गुलगुलों के साथ ही मदिरा का भोग भी लगाते हैं. ऐसा बाबा भैरों को खुश कर श्रद्धालु अपनी मुरादें पूरी करने के लिए करते हैं.
इस बार लॉकडाउन के चलते शराब की बिक्री पर पूर्णतः रोक लगी हुई है. जिसके चलते बाबा भैरों के श्रद्धालुओं ने मदिरा के स्थान पर पानी का भोग लगाया. हर साल यहां लगने वाले बाबा भैरों के मेले में हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं, लेकिन इस बार कोरोना वायरस संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिए देशभर को लॉकडाउन किया गया है.