हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Power Crisis in Rewari: रेवाड़ी में बिजली-पानी की समस्या को लेकर लोगों ने सड़क पर किया प्रदर्शन - people protest against the haryana government

रेवाड़ी में गर्मी के सीजन में बिजली और पानी का संकट (Power Crisis in Haryana) लोगों पर दोहरी मार कर रहा है. मंगलवार को रेवाड़ी के औद्योगिक कस्बा में लोगों ने बिजली-पानी को लेकर नंदरामपुर बास रोड पर जाम लगा दिया. करीब आधे घंटे तक लोग सड़क पर प्रदर्शन करते रहे. दरअसल तेज अंधड़ और बारिश की वजह (Heavy Rain in Rewari) से काफी जगह पेड़ और बिजली के पोल गिरे हुए हैं. जिसके चलते क्षेत्र में बीजली और पानी की समस्या से लोगों की परेशानी बढ़ गई है.

Power Crisis in Rewari
रेवाड़ी में बिजली पानी की समस्या को लेकर लोगों ने किया प्रदर्शन.

By

Published : May 24, 2022, 2:26 PM IST

रेवाड़ी:हरियाणा रेवाड़ी में बिजली-पानी की समस्या (Power Crisis in Rewari) से त्राहि-त्राहि मची हुई है. धारूहेड़ा के नंदरामपुर बास रोड पर आज लोगों ने जाम लगा दिया. प्रदर्शन के कारण सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई, जिससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. धारूहेड़ा थाना प्रभारी के एक घंटे के अंदर समाधान कराने के आश्वासन के बाद जाम खोल दिया गया.

बता दें कि धारूहेड़ा के नंदरामपुर बास रोड पर स्थित शिव कॉलोनी में बड़ी संख्या में लोग रहते हैं. लोगों का कहना है कि पिछले कुछ समय से कॉलोनी में बिजली का संकट बना हुआ था, लेकिन सोमवार के बाद से तो बिजली बिल्कुल गुल है. बिजली नहीं होने के कारण अब पानी का संकट (Power Crisis in Haryana) भी खड़ा हो गया है. 24 घंटे से ज्यादा वक्त से लोग बिजली निगम के अधिकारियों को लगातार फोन करते रहे, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ. जिसके बाद गुस्साए लोग सड़क पर उतर गए.

मंगलवार दोपहर 12 बजे तक शिव कॉलोनी के लोगों ने समाधान होने का इंतजार किया, लेकिन बिजली-पानी का संकट गहराता दिख लोग सड़कों पर उतर गए और नंदरामपुर बास रोड (Nandrampur bass Road) पर जाम लगा दिया. इस दौरान लोगों ने सरकार और बिजली निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी (people protest against the haryana government) की. सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस के जवान भी मौके पर पहुंचे. हालांकि पुलिस बल के द्वार लोगों को समझाने के बावजूद भी करीब आधे घंटे तक लोगों ने रोड जाम किए रखा. बाद में एसएचओ धारूहेड़ा ने लोगों को आश्वासन दिया कि कुछ घंटे के अंदर समाधान करा दिया जाएगा. इसके बाद लोगों ने जाम खोल दिया.

दरअसल, तेज अंधड़ और बारिश की वजह (Heavy Rain in Rewari) से काफी जगह पेड़ और बिजली के पोल गिरे हुए हैं. इतना ही नहीं कुछ ट्रांसफार्मर भी खराब हो गए हैं. इन्हीं में एक ट्रांसफार्मर शिव कॉलोनी का भी खराब हुआ है, जिसे ठीक कराने के आश्वासन के बाद जाम खुला. जाम के दौरान सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई. जिसके चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

ये भी पढ़ें:4 राज्यों को बिजली मंत्री की सलाह, मॉनसून से पहले स्टॉक के लिए आयात करें कोयला

ABOUT THE AUTHOR

...view details