हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Haryana Crime News: छात्रा का नाम पूछने से बौखलाये स्कूल डायरेक्टर ने छात्र को लाठी-डंडे से पीटा, FIR होने के बाद फरार - Vivekananda International School Rewari

शिक्षा का मंदिर कहे जाने वाले स्कूलों के गुरु कई बार बच्चों के दुश्मन बन जाते हैं. एक ऐसा ही ताजा मामला रेवाड़ी जिले से सामने आया है, जहां कक्षा 7 में पढ़ने वाले एक बच्चे को निजी स्कूल के डायरेक्टर ने लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा. इसके बाद मामला थाने पहुंच गया. डायेरक्टर फरार बताया जा रहा है.

Rewari Crime News
Vivekananda International School Rewari

By

Published : May 5, 2023, 9:30 AM IST

Updated : May 5, 2023, 11:22 AM IST

रेवाड़ी: रेवाड़ी में एक निजी स्कूल के डायरेक्टर ने 7वीं के छात्र की बेरहमी से पिटाई कर दी. पिटाई से छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे कई जगह चोट लगी है. घर पहुंचने के बाद बच्चे ने सारी घटना अपने घरवालों को बताई तो वो रेवाड़ी थाना सदर पहुंचे. पुलिस ने बच्चे की मां की शिकायत पर स्कूल के डायरेक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. घटना के बाद से डायरेक्टर फरार चल रहा है.

सदर थाना पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार महेंद्रगढ़ जिले के गांव खेरानी का रहने वाला प्रमोद कुमार रेवाड़ी की एक कंपनी में काम करता है. वह अपने परिवार के साथ पिछले कई सालों से रेवाड़ी में रहता है. नारनौल रोड लक्ष्मी नगर गली नंबर 3 में उसका किराये का मकान है. उसके दो बेटे हैं. दोनों रेवाड़ी के लाखनौर गांव के विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ते हैं. बड़ा बेटा 7वीं में और छोटा कक्षा तीसरी का छात्र है.

पुलिस को दी गई पीड़ित छात्र के मां की शिकायत के मुताबिक दोनों भाई एक साथ स्कूल गए थे. उसी स्कूल में पढ़ने वाले अमन के एक दोस्त ने प्रमोद को एक छात्रा का नाम पूछने के लिए भेजा दिया. प्रमोद ने उस छात्रा का नाम पूछ लिया. तभी इसकी सूचना स्कूल के डायरेक्टर सुधीर यादव तक पहुंच गई. इतनी सी बात से डायरेक्टर गुस्से से बौखला गया और प्रमोद को अपने पास बुलाकर उसकी लाठी-डंडों से बुरी तरह पिटाई कर दी. घरवालों का आरोप है कि पिटाई के बाद छात्र बेसुध हो गया.

स्कूल की छुट्टी होने के बाद जब छात्र घर गया तो उसने पीटने की बात अपने परिवार में बताई. उसके बाद छात्र के परिजनों ने रेवाड़ी सदर थाने में इसकी शिकायत की. पुलिस ने छात्र का मेडिकल करवाकर मामला दर्ज कर लिया है. वारदात के बाद से आरोपी स्कूल डायरेक्टर फरार है. पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. छात्र के शरीर पर काफी चोट के निशान भी हैं. सदर थाना पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी अपने कब्जे में ले लिया है.

ये भी पढ़ें-रेवाड़ी में ज्वेलर से गन प्वाइंट पर लूट, हेलमेट पहनकर दुकान में घुसा आरोपी, CCTV में कैद वारदात

Last Updated : May 5, 2023, 11:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details