रेवाड़ी: बावल 84 के ग्रामीणों का गुस्सा उस वक्त फिर फूट पड़ा, जब जम्मू कश्मीर के पुलवामा क्षेत्र में लगातार चल रहे आतंकी हमले में शहीद हो रहे जवानों के बावजूद प्रदेश के जनस्वास्थ्य मंत्री बावल नगर पालिका के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन करने पहुंच गए. ग्रामीणों का गुस्सा है कि उन शहीदों की चिताएं अभी ठंडी भी नहीं हुई है कि सरकार उद्घाटन करने में मस्त है.
ग्रामीणों ने मंत्री को दिखाए काले झंडे, पुलिस ने करीब 30 लोगों को हिरासत में लिया - pulwamaattack
बावल 84 के ग्रामीणों का आरोप शहीदों की चिताएं अभी तक ठंडी भी नहीं हुई और सरकार उद्घाटन करने में मस्त है. नाराज ग्रामीणों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
मंत्री के कार्यक्रम से ठीक पहले ग्रामीणों ने न केवल काले झंडे दिखाए, बल्कि सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. कार्यक्रम के दौरान काले झंडे दिखाने वाले करीब 30 से अधिक ग्रामीणों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया और उन्हें कसोला थाने ले आई.
ग्रामीणों में इस बात को लेकर भारी रोष है कि करीब 8 महीने पहले बावल क्षेत्र के गांव मोहनपुर से लापता हुई नाबालिग छात्रा की बरामदगी न होने के बावजूद सरकार लगातार उद्घाटन पर उद्घाटन कर रही है, लेकिन लापता छात्रा की आज तक बरामदगी नहीं हो सकी है. जिसे लेकर बावल 84 के ग्रामीणों ने महापंचायत कर जनस्वास्थ्य मंत्री डॉ बनवारीलाल सहित जनप्रतिनिधियों का बहिष्कार भी किया. इसे लेकर वे पिछले करीब 5 माह से जनस्वास्थ्य मंत्री के निवास के सामने धरना प्रदर्शन भी कर रहे हैं. ग्रामीणों ने चेताया कि जब तक छात्रा नहीं मिल जाती तब तक इसी तरह विरोध करते रहेंगे.