रेवाड़ी : हरियाणा केरेवाड़ी में ग्रामीणों ने देर रात जाम लगाकर नाराजगी व्यक्त की है. ग्रामीणों का आरोप है कि गोठड़ा गांव में बने सैनिक स्कूल को गांव के नाम (Villagers protested in Rewari ) से नहीं ,बल्कि जिले के नाम से रखा गया है. ग्रामीणों का कहना है कि जब गांव वालों ने जमीन देकर सैनिक स्कूल को बनवाया तो फिर रेवाड़ी जिले के नाम पर क्यों रखा गया है. ग्रामीणों ने रविवार देर रात रनौल -जैसलमेर राष्ट्रीय राजमार्ग-11 पर जाम लगाकर विरोध जताया.
पुलिस ने ग्रामीणों समझाकर जाम को खुलवाया. जाम लगने से गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई. यातायात को संभालने में पुलिस को भी काफी मशक्कत करनी पड़ी. दरअसल, रेवाड़ी में गोठड़ा में बने सैनिक स्कूल (Sainik School Gothda Village) का गांव के बजाय रेवाड़ी का नाम लिखे जाने से नाराज युवाओं ने रात 11 बजे जाम लगा दिया. वहीं ,ग्रामीण ने प्रशासन को 1 दिन का अल्टीमेट देकर जाम को खोल दिया.
जानकारी के मुताबिक सेक्टर-4 मे संचालित रेवाड़ी सैनिक स्कूल (Rewari Sainik School) का नया भवन खोल खंड के गोठड़ा गांव में रेवाड़ी जैसलमेर एनएच-11 के पास बनाया गया है. ग्रामीण के अनुसार स्कूल भवन के लिए गांव की ओर से करीब 50 एकड़ जमीन दी गई है. देर रात को मामले की शुरुआत उस समय हुई जब पावर हाउस के पास स्थित इस भवन पर सैनिक स्कूल रेवाड़ी का नाम अंकित कर दिया गया. स्कूल पर रेवाड़ी का नाम अंकित किए जाने की जानकारी मिलते ही गांव के लोग पहुंच गए और इस बात को लेकर विरोध जताना शुरू कर दिया. हालांकि ,अभी बिल्डिंग निर्माण का काम चल रहा है. ऐसे में नाम बदलने पर गुस्साएं लोगों ने रात 11 बजे रेवाड़ी में राजमार्ग पर जाम लगा दिया. पुलिस के समझाने के बाद ग्रामीणों ने जाम को खोल दिया.
इस बारे में जब सैनिक स्कूल प्रबंधन से बात की तो उन्होंने कहा कि इसे सैनिक स्कूल रेवाड़ी ही लिखा जाएगा. गोठड़ा लिखे जाने को लेकर प्रबंधन की ओर से बकायदा एतराज जताया जाना भी सामने आया है. इसके लिए प्रबंधन की तरफ से सूचित किया गया है.