रेवाड़ी:गणतंत्र दिवस के मौके परदिल्ली में हुए उपद्रव और लाल किले पर फहराए गए झंडे को लेकर पूरे देश में रोष है. कई गांव के ग्रामीण जो पहले किसानों का समर्थन कर रहे थे अब वो किसानों के विरोध में उतर आए हैं. रेवाड़ी में भी ग्रामीण किसानों का विरोध कर रहे हैं.
इसी कड़ी में जयपुर-दिल्ली हाईवे स्थित जयसिंहपुर खेड़ा बॉर्डर पर ग्रामीणों ने एक पंचायत का आयोजन किया. इस दौरान ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि जल्द से जल्द हाईवे को सुचारू रुप से चालू कराया जाए, ताकि उनके बंद पड़े काम फिर से शुरू हो सके.
ग्रामीणों ने कहा कि स्कूल जाने वाले बच्चों को भी गांव से होकर गुजरने वाले वाहनों से खतरा बना हुआ है. गांव की महिलाएं घर से बाहर निकलने में संकोच करती हैं. साथ ही हाईवे के साथ लगते खेतों में भी गंदगी फैल गई है. ऐसे में प्रशासन जल्द से जल्द हाईवे को खोले.
ये भी पढ़िए:फिर किसान आंदोलन को मिली गति! देर रात हिसार से सैकड़ों किसानों का दिल्ली कूच
ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर तीन के अंदर हाईवे नहीं खोला गया तो वो पेट्रोल पंप भी बंद कर देंगे. बता दें कि कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसान जयपुर-दिल्ली हाईवे स्थित जयसिंहपुर खेड़ा बॉर्डर पर धरना दे रहे हैं. जिस वजह से हाईवे काफी लंबे वक्त से बंद है. अब ग्रामीणों ने हाईवो को खोलने की मांग की है.