रेवाड़ी:हरियाणा के रेवाड़ी में आज विजिलेंस टीम ने कार्रवाई करते हुए जीएसटी इंस्पेक्टर को रंगे हाथ दबोच लिया. आरोपी को विजिलेंस बुधवार को अदालत में पेश करेगी. मंगलवार को विजिलेंस टीम ने रेवाड़ी में छापेमारी की थी. इस दौरान विजिलेंस ने जीएसटी इंस्पेक्टर को 2 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. जीएसटी नंबर जारी करने से पहले वेरिफिकेशन को लेकर आरोपी इंस्पेक्टर ने रिश्वत की मांग की थी. आरोपी इंस्पेक्टर के खिलाफ क्रप्शन एक्ट के तहत केस दर्ज कराया गया है.
विजिलेंस टीम से मिली जानकारी के अनुसार, रेवाड़ी जिले के गांव ततारपुर इस्तमुरार निवासी संजीव कुमार ने कुछ समय पहले बैटरी का कारोबार शुरू करने के लिए एक फर्म बनाई थी. उसके फर्म की लोकेशन गांव में ही दिखाई गई है. इस फर्म के लिए संजीव को GST नंबर की जरूरत थी. संजीव ने जीएसटी नंबरों के लिए विभाग में आवेदन किया था. जीएसटी नंबर के लिए विभागीय अधिकारी द्वारा मौके पर जाकर वेरिफिकेशन की जाती है.