हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रेवाड़ी में बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, 4 आरोपी गिरफ्तार, चोरी की 5 बाइक बरामद - Rewari News Update

रेवाड़ी में पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश (vehicle thieves arrested in Rewari) कर 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इन्होंने झज्जर जिले से 5 बाइक चोरी की थी. पुलिस ने इनसे चोरी की गई बाइक बरामद कर ली हैं.

vehicle thieves arrested in Rewari
रेवाड़ी में बाइक चोर गिरोह पकड़ा

By

Published : Mar 31, 2023, 5:26 PM IST

रेवाड़ी: पुलिस ने रेवाड़ी में बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. कोसली पुलिस थाना रेवाड़ी ने 4 वाहन चोरों को दबोचा है, पुलिस ने इनसे चोरी की 5 बाइक भी बरामद की है. पुलिस ने वाहन चोरों से पूछताछ करने के लिए इन्हें पुलिस रिमांड पर लिया है और पूछताछ की जा रही है. वाहन चोर गिरोह ने इन 5 बाइक को झज्जर जिले से चोरी किया था. जानकारी के अनुसार झज्जर जिले के रहने वाले चार बाइक चोर रेवाड़ी के कोसली में बाइक चोरी करने के लिए आए थे.

ये युवक संदिग्ध अवस्था में कोसली कस्बा में गुरुवार को बाइक चोरी करने की फिराक में घूम रहे थे. इसी दौरान कस्बे में संदिग्ध युवकों को देखकर किसी व्यक्ति ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी. इस पर पुलिस ने दबिश देते हुए चारों संदिग्ध युवकों को हिरासत में ले लिया. पुलिस पूछताछ के दौरान इन्होंने पिछले कुछ दिनों में 5 बाइक चोरी करने का खुलासा किया है. पुलिस ने बदमाशों से चोरी की 5 बाइक बरामद की हैं. इन्हें आरोपियों ने झज्जर जिले से चोरी किया था.

​पढ़ें :रेवाड़ी में चोरों ने खाली पड़े घर में लगाई सेंध, सोने के गहने समेत कीमती सामान लेकर फरार

आरोपियों ने एक बाइक झज्जर बस स्टैंड पर रोहतक रोड से चोरी की थी. वहीं दूसरी बाइक गांव जटवाड़ा में नहर पुल के पास, तीसरी बाइक कुलाना में फ्लिपकार्ट कंपनी के पास, चौथी बाइक गांव खुड्डन व पांचवी बाइक गांव सिलानी से चोरी की थी. कोसली पुलिस थाना रेवाड़ी ने बताया कि पकड़े गए चारों आरोपी एक ही गांव के रहने वाले हैं. पुलिस के अनुसार वाहन चोरी के आरोप में गांव माछरोली निवासी गोविंद, सुमित, रोहित व अमित को गिरफ्तार किया है. अमित मूल रूप से राजस्थान के कस्बा कोटकासिम का रहने वाला है और वह फिलहाल माछरोली गांव में ही रहता है.

​पढ़ें :Road Accident in Haryana: हरियाणा के हिसार में दर्दनाक सड़क हादसा, शादी समारोह से लौट रहे 7 दोस्तों की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details