रेवाड़ी:हरियाणा के रेवाड़ी में चालक ने एक कंपनी को लाखों की चपत लगा दी. बताया जा रहा है कि शातिर चालक 70 लाख रुपये के स्क्रैप की चपत लगाई है. इसके बाद वह इंदौर के लिए रवाना हो गया. जहां माल पहुंचना था वहां पर चेक किया गया तो 1500 किलोग्राम से भी ज्यादा स्क्रैप गायब (Load scrap found missing in Rewari) मिला.
जानकारी के मुताबिक शहर के टीपी-9 कॉलोनी निवासी शिकायतकर्ता विजय कुमार ने सिटी पुलिस को शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने बताया कि उनकी राघव मेटल ट्रेड पीवीटी लिमिटेड के नाम से कंपनी है. इस कंपनी में वह खुद डायरेक्टर है. उनकी कंपनी पीतल का स्क्रैप बेचने का काम करती है. उन्होंने ग्रीन एक्सप्रेस खाटूश्याम कैरियर ट्रांसपोर्ट के जरिए गाड़ी में 11,541.75 KG माल इंदौर की एक कंपनी को भेजा था.
विजय कुमार ने बताया कि उन्होंने गाड़ी और माल से संबंधित तमाम कागजात के अलावा माल की पूरी संतुष्टि कराकर चालक को रेवाड़ी से रवाना किया था. इसके बाद इंदौर से 70 किलो मीटर पहले चालक मुबारिक ने कॉल कर बताया कि उसकी गाड़ी में तकनीकी खराबी के चलते आग लग गई है. यह सुनकर तुरंत विजय ने कहा कि आप गाड़ी के पास ही रुक जाएं. उसके पास तुरंत 2 गार्ड और एक गाड़ी माल शिफ्ट करने के लिए भेज (vehicle load scrap in rewari) दी है.
यह भी पढ़ें-Theft in Rewari: रेवाड़ी में मंदिर का ताला तोड़कर चोरों ने दानपात्र से नगदी की पार
इसके बाद माल से लोड दूसरी गाड़ी इंदौर स्थित कंपनी पहुंची. इसके बाद यहां से भेजे गए माल का वजन किया गया, जिसमें 1500 किलोग्राम से ज्यादा माल गायब (scrap theft case in rewari) मिला. विजय कुमार के अनुसार, चोरी किए माल की कीमत साढ़े 9 लाख रुपये से ज्यादा है. डायरेक्टर ने ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक व उसके चालक पर चोरी का संदेह जताया है. सिटी पुलिस ने अमानत में खयानत का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. फिलहाल गाड़ी का चालक फरार (scrap theft in rewari) है.