रेवाड़ी: देश के कई हिस्सों में भारी बारिश के चलते सब्जियों के दामों में एकदम उछाल आ गया है. रेवाड़ी जिले में टमाटर का भाव 60 से 80 और प्याज का भाव 30 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है. वहीं अन्य सब्जियों की कीमतों में भारी तेजी आ गई है. मटर, फूल, गोभी और बींस की कीमतों में भी भारी तेजी देखी जा रही है. जानकारी के अनुसार हरियाणा, पंजाब और पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश की वजह से सब्जी की फसल को नुकसान पहुंचा है.
- रेवाड़ी में जो टमाटर पहले 30 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रहा था, वो एकदम तेज होकर अब 60 से 80 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया.
- इसी प्रकार मटर की कीमत 90 से बढ़कर 120 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई.
- फूल गोभी की कीमत 100 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है, जो कि पहले 60 से 70 रुपये प्रति किलोग्राम थी.
- बींस की कीमत 50 से बढ़कर 90 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है.
- लौकी 35 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है, करीब एक सप्ताह पहले तक इसकी कीतम मात्र 15 रुपये प्रति किलोग्राम थी.
- गाजर का मूल्य 40 से बढ़कर 60 रुपये प्रति किलोग्राम हो गए हैं.
- भिंडी 40 से बढ़कर 60 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई.