हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रेवाड़ी: निजीकरण के विरोध में रेलवे यूनियनों का प्रदर्शन - Railway Privatization protest Haryana

रेवाड़ी में रेलवे के निजीकरण के खिलाफ यूनियन ने सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सरकार से वेतन भत्ता बढ़ाए जाने की भी मांग की.

union workers protest in rewari against Railway privatization
union workers protest in rewari against Railway privatization

By

Published : Aug 9, 2020, 1:02 PM IST

रेवाड़ी: जिले में रेलवे के निजीकरण के खिलाफ कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन के दौरान कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. ये प्रदर्शन इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के आह्वान पर किया गया था.

नार्थ वेस्टर्न रेलवे यूनियन ने रेल को प्राइवेट हाथों में दिए जाने के खिलाफ अंग्रेजो भारत छोड़ो दिवस के अवसर पर प्रदर्शन किया. ये प्रदर्शन बीकानेर जोन में आने वाले सभी रेलवे स्टेशन पर किया गया था. बीकानेर मंडल के मंत्री देवेंद्र सिंह यादव ने बताया कि बीकानेर जोन के हिसार जोन में आने वाले सभी रेलवे स्टेशन पर विरोध प्रदर्शन किया गया है.

निजीकरण के विरोध में रेलवे यूनियनों का प्रदर्शन, देखें वीडियो

इसमें कर्मचारियों की मांग है कि उनका वेतन भत्ता बढ़ा जाए और साथ ही रेलवे का निजीकरण बंद किया जाए. उन्होंने बताया कि आज रेवाड़ी जंक्शन, कोसली, दादरी, भिवानी, हिसार और सिवनी मंडी रेलवे स्टेशनों पर सरकार की रेल का निजीकरण के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया. उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी मांगों पर गौर नहीं किया गया तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- पंचकूला: जम्मू कश्मीर के युवक ने सोशल मीडिया पर डाली भड़काऊ पोस्ट, 14 दिन की न्यायिक हिरासत

ABOUT THE AUTHOR

...view details