रेवाड़ी: जिले में रेलवे के निजीकरण के खिलाफ कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन के दौरान कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. ये प्रदर्शन इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के आह्वान पर किया गया था.
नार्थ वेस्टर्न रेलवे यूनियन ने रेल को प्राइवेट हाथों में दिए जाने के खिलाफ अंग्रेजो भारत छोड़ो दिवस के अवसर पर प्रदर्शन किया. ये प्रदर्शन बीकानेर जोन में आने वाले सभी रेलवे स्टेशन पर किया गया था. बीकानेर मंडल के मंत्री देवेंद्र सिंह यादव ने बताया कि बीकानेर जोन के हिसार जोन में आने वाले सभी रेलवे स्टेशन पर विरोध प्रदर्शन किया गया है.