रेवाड़ी: दूरसंचार सूचना प्रोद्योगिकी और कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बुधवार को हरियाणा के रेवाड़ी स्थित गुड़ागांव को डिजिटल गांव घोषित किया. उन्होंने कहा कि सरकार देश के 6 लाख गांवों में से 15% को अगले 4 साल में डिजिटल गांव में बदलेगी. इससे गांव के निवासियों को एक क्लिक पर सरकार की सैकड़ों योजनाएं मिलेगी.
'1.3 लाख गांव को मार्च 2020 तक फ्री वाई-फाई सेवा'
कानून मंत्री ने कहा कि डिजिटल होने के बाद गांव के लोगों को शहरों, ब्लॉक, तहसील तक नहीं जाना पड़ेगा. रविशंकर प्रसाद ने देश भर में 1.3 लाख गांव को मार्च 2020 तक फ्री वाई-फाई सेवा देने का भी ऐलान किया. भारत नेट योजना के तहत सरकार देश की ढाई लाख पंचायतों और उससे जुड़े गांवों को ब्रॉडबैंड से जोड़ रही है और वहां पर वाईफाई सेवा देने का लक्ष्य रख रही है.
केंद्रीय मंत्री मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बुधवार को हरियाणा के रेवाड़ी स्थित गुड़ागांव को डिजिटल गांव घोषित किया रेवाड़ी के गुड़ा गांव को किया डिजिटल घोषित
रेवाड़ी के गुड़ा गांव में सूचना प्रोद्योगिकी मंत्रालय के निकाय सीएससी कॉमन सर्विस सेंटर ने डिजिटल गांव में बदला है जहां हर घंटे को हर घर को इंटरनेट वाई-फाई कनेक्शन से जोड़ा जा रहा है. दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि हम ढाई लाख ग्राम पंचायत में से 1.3 लाख पंचायत तक भारत नेट पहुंचा चुके हैं. इसके माध्यम से इंटरनेट सेवाओं को लोकप्रिय बनाने के लिए हम मार्च 2020 तक भारत नेट से जुड़े सभी गांव में फ्री वाईफाई सेवा देंगे.
'मार्च 2020 तक भारत नेट से जुड़े सभी गांव में फ्री वाईफाई सेवा'
उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस सुशासन दिवस पर इस गांव को डिजिटल गांव में बदलकर उन्हें खुशी हो रही है. इसकी वजह ये है कि स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी का कहना था कि लोगों को सशक्त बनाने के लिए प्रशासन को को उत्तरदाई बनना होगा. अब एक क्लिक पर आम नागरिक कोई भी सरकारी सेवा हासिल कर पाएगा. उन्होंने कहा कि रेवाड़ी वीर बहादुरों की भूमि है जिसे मैं नमन करने आया हूं.
'रेवाड़ी के बहादुर सैनिकों की धरती'
चीन की लड़ाई में रेवाड़ी के बहादुर सैनिकों ने कड़कती बर्फ में अपनी बहादुरी का परिचय दिया. जिसको देश कभी भुला नहीं सकता. आज पीएम मोदी के नेतृत्व में भारतीय सेना पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने कहा कि हम पहले गोली नहीं चलाएंगे अगर सामने से गोली चली तो आज इतनी ताकत रखते हैं कि विरोधी को घर में घुसकर मार सकते हैं और ये हमने बालाकोट में करके भी दिखाया.
ये भी पढ़ें- गुरुग्राम: राज्यस्तरीय सुशासन दिवस पर सीएम ने की 5 नई परियोजनाओं की शुरुआत
'CAA और NRC देश की जरूरत थी'
उन्होंने कहा कि caa और nrc देश की जरूरत थी. तभी उन्हें लागू किया. सीएए उन पीड़ित परिवारों के लिए वरदान साबित होंगे जिन्होंने यातनाएं सहन की है. उन्होंने गुरावरा सीएससी सेंटर संचालिका सोनू वाला से कहा कि वो गांव की 10 दलित बेटियों और उनकी माताओं को डिजिटल साक्षर बनाएं ताकि महिलाओं का कद बढ़ सके.