रेवाड़ीः हरियाणा के रेवाड़ी स्थित केएलपी कॉलेज (KLP college rewari) में मोदी@20 संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इस संगोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे केन्द्रीय राज्य मंत्री राव इन्द्रजीत सिंह पहुंचे. राव इन्द्रजीत सिंह ने रेवाड़ी (Rao Inderjeet Singh in Rewari) के माजरा गांव में बनने वाले एम्स को लेकर बयान दिया है. केन्द्रीय मंत्री ने बताया कि एम्स के लिये जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा है. अधिग्रहण की जा रही 200 एकड़ जमीन में से 190 एकड़ जमीन की रजिस्ट्री सरकार के नाम हो चुकी है.
अब सिर्फ 10 एकड़ जमीन बची है जिसकी रजिस्ट्री बहुत जल्द हो जाएगी. उसके बाद एम्स का निर्माण (AIIMS in Rewari) कार्य शुरू किया जाएगा. केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि हरियाणा देश में ऐसा तीसरा राज्य है जहां दो-दो एम्स हैं. पहला झज्जर जिले के बाढ़सा में काफी साल पहले ही बन चुका है. दूसरा रेवाड़ी के माजरा गांव में बन रहा है. राव इन्द्रजीत ने बताया कि पहले एम्स बनाने की घोषणा मनेठी गांव में हुई थी.
लेकिन वहां जमीन न मिलने के कारण इसे वहां नहीं बनाया गया. माजरा गांव वालों ने इलाके के सबसे बड़े प्रोजेक्ट में अहम भूमिका निभाई और 200 एकड़ जमीन एम्स के लिये दी. जिसके चलते इसका निर्माण कार्य जल्द शुरू हो जाएगा. इसके बनने से लोगों को इलाज के लिये दिल्ली या अन्य शहरों में नहीं जाना पड़ेगा. उन्होंने कहा की हरियाणा देश का तीसरा ऐसा राज्य है जहां दो एम्स हैं.