रेवाड़ी:केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि आधुनिक युग में समाज का शिक्षा और आर्थिक रूप से मजबूत होना जरूरी है. राव इंद्रजीत सिंह रेवाड़ी के अग्रवाल सभा की ओर से आयोजित अग्रवाल प्रतिभा सम्मान समारोह में बोल रहे थे.
इस मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने 10वीं और 12वीं कक्षा में 90 फीसद से ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले अग्रवाल समाज के 74 विद्यार्थियों को सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि मुझे फक्र है कि अग्रवाल समाज के कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों को सम्मानित करते हैं. ये समाज का बड़प्पन है.
रेवाड़ी में केंद्रीय राज्य मंत्री इंद्रजीत सिंह ने किया मेधावी छात्रों को सम्मानित अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि आज देश कोरोना में भारी परेशानी हो रही है, बावजूद इसके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व में भारत का झंडा बुलंद किया है. बरोदा उप चुनाव के बारे में जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा की नतीजे आने पर सब पता चल जाएगा मैं कोई ज्योतिषी नहीं हूं.
ये भी पढ़िए: बरोदा उपचुनाव में बीजेपी के लिए प्रचार करेंगे जगबीर मलिक: सीएम मनोहर लाल
इसके साथ ही केंद्रीय राज्य मंत्री ने अग्रवाल समाज के लोगों की तारीफ करते हुए कहा कि गौशाला में दान देने की सभी की आस्था है, लेकिन अग्रवाल समाज दूसरे समाजों की अपेक्षा गोदान में हमेशा आगे रहते हैं.