रेवाड़ी:बच्चा चोर गिरोह की अफवाह पूरे देश में तेजी से फैल रही है और बेकसूर लोगों को पीटा जा रहा है. रेवाड़ी में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां तीन साल की भांजी के साथ बाजार आए नाबालिग मामा को भीड़ ने बच्चा चोर समझ कर पकड़ लिया.
रेवाड़ी: बच्चा चोरी की अफवाह का शिकार हुआ मामा, पुलिस ने समय रहते बचाई जान - रेवाड़ी में बच्चा चोरी के शक
रविवार को रेवाड़ी में बच्चा चोरी के शक में भीड़ ने एक युवक को काफी देर तक बंधक बनाकर रखा. भीड़ ज्यादा उग्र तो नहीं हुई, लेकिन फिर भी युवक को काफी देर तक टॉर्चर सहन करना पड़ा. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह युवक को भीड़ से छुड़ाया.
इस मामले में गनीमत रही कि भीड़ के उग्र होने से पहले ही पुलिस बच्ची और नाबालिग मामा को पुलिस थाने ले आई. पुलिस ने पूछताछ की तो पकड़े गए लड़के ने अपना घर सेक्टर 3 में बताया. जहां पुलिस पहुंची तो पता चला कि किराए के मकान पर बच्ची की मां और नानी रहती है. साथ ही संदीप नाम का ये बच्ची का मामा भी रहता है.
पुलिस ने सभी दस्तावेज चेक किये और इससे गलतफमी की घटना बता बच्ची और लड़के को परिजनों के हवाले कर दिया. साथ ही पुलिस ने लोगों से अपील भी की है कि किसी भी संदिग्ध को देखकर तुरंत फैसला ना लें और पहले जांच कर लें और पुलिस को सूचित करें.