रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी में जोहड़ में डूबने से दो युवकों की मौत हो गई. जन्मदिन की पार्टी करने के बाद मंगलवार को तीन युवक जोहड़ में नहाने के लिए गए. जिनमें से दो की डूबने से मौत हो गई, जबकि तीसरा युवक बच गया. तीसरे युवक ने दोनों साथियों की जान बचाने की कोशिश की, लेकिन वो नाकाम रहा. जब युवक ने शोर मचाया तो आसपास के लोग वहां जमा हो गए. लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी.
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शवों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिए. जानकारी के मुताबिक, रेवाड़ी शहर के भाड़ावास रोड स्थित गांव जाटूवास के जोहड़ में डूबने से दो युवकों की मौत हो गई. मंगलवार को धर्मवीर का जन्मदिन था. पार्टी करने के बाद तीनों युवक गांव जाटूवास के जोहड़ में नहाने के लिए चले गए. संतुलन नहीं बनने के बाद दो युवक जोहड़ में डूब गए. तीसरे युवक ने शोर मचाया, तो तब तक दोनों युवक जोहड़ में डूब चुके थे.
ये भी पढ़ें:मातम में बदली जन्मदिन की खुशी, बाइक पर घर लौट रहे युवक की सड़क दुर्घटना में मौत