हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Road Accident In Rewari: कार ने BIKE को मारी टक्कर, बाइक सवार 2 युवकों की मौत, आरोपी Car ड्राइवर मौके से फरार - ईटीवी भारत रेवाड़ी सड़क हादसा खबर

शनिवार को रेवाड़ी में सड़क हादसा (Rewari road accident) हो गया. तेज रफ्तार कार चालक ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. पढ़ें पूरी खबर...

Road Accident In Rewari
बाइक सवार 2 युवकों की मौत.

By

Published : Jul 1, 2023, 6:51 PM IST

रेवाड़ी:हरियाणा में तेज रफ्तार का कहर नहीं थम रहा. जिसके चलते आए दिन सड़क हादसों में इजाफा हो रहा है. ताजा मामला रेवाड़ी का है जहां तेज रफ्तार कार चालक ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. राहगीरों ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया, तो चिकित्सकों ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया. कसोला थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें:Road Accident in Rewari: दिल्ली जयपुर हाईवे पर हादसा, बस ने बाइक को मारी टक्कर, Bike सवार की मौत

मिली जानकारी के अनुसार, रेवाड़ी में पीथनवास सालावास रोड पर एक तेज रफ्तार ऑल्टो कार ने बाइक को टक्कर मार दी. जिसके चलते बाइक सवार दोनों युवक बाइक के नीचे गिर गए. हादसे के बाद कार चालक गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया. पीछे से आ रहे एक गाड़ी चालक ने दोनों युवकों को अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.

पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया. जिसके बाद शव उनके परिजनों को सौंप दिए हैं. परिजनों ने बताया कि गांव सपाली निवासी कुलदीप और रालियावास निवासी दीपक दोनों ही दोस्त थे. दोनों एक ही कंपनी में काम करते थे. परिजनों का कहना है कि दोनों युवक किसी रिश्तेदारी में एक फंक्शन में शामिल होने के लिए जा रहे थे.

वहीं, कसोला थाना प्रभारी मनोज कुमार ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मृतकों के परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज किया है. पुलिस कार चालक की तलाश में जुट गई है. पुलिस ने बताया कि आरोपी कार चालक को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:रेवाड़ी में सड़क हादसा: कार ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, बुजुर्ग की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details