रेवाड़ी:हरियाणा में तेज रफ्तार का कहर नहीं थम रहा. जिसके चलते आए दिन सड़क हादसों में इजाफा हो रहा है. ताजा मामला रेवाड़ी का है जहां तेज रफ्तार कार चालक ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. राहगीरों ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया, तो चिकित्सकों ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया. कसोला थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें:Road Accident in Rewari: दिल्ली जयपुर हाईवे पर हादसा, बस ने बाइक को मारी टक्कर, Bike सवार की मौत
मिली जानकारी के अनुसार, रेवाड़ी में पीथनवास सालावास रोड पर एक तेज रफ्तार ऑल्टो कार ने बाइक को टक्कर मार दी. जिसके चलते बाइक सवार दोनों युवक बाइक के नीचे गिर गए. हादसे के बाद कार चालक गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया. पीछे से आ रहे एक गाड़ी चालक ने दोनों युवकों को अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.