रेवाड़ी: गुरुवार को बावल में घर के बाहर खड़े दो भाइयों पर बदमाशों ने तलवार से जानलेवा हमला (two real brothers beaten up in rewari) कर दिया. तलवार से हमला करने के बाद बदमाशों ने दोनों भाईयों पर फायरिंग भी की. जिसके बाद बदमाश फरार हो गए. इस वारदात में दोनों भाई घायल हो गए. जिन्हें बावल के निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुट गई. पुलिस ने हमलवारों के खिलाफ हत्या का प्रयास समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. जानकारी के मुताबिक दशहरा दहन के बाद बावल के वाल्मीकि बस्ती (bawal valmiki basti) के सज्जन कुमार और बावल के ही रहने वाले लोकेश कुमार की किसी बात को लेकर हाथापाई हो गई थी.