रेवाड़ी: हरियाणा के विभिन्न जिलों में आए दिन सड़क हादसे सामने आ रहे हैं. वहीं, मंगलवार को रेवाड़ी के दिल्ली जयपुर हाईवे NH-48 पर एक दर्दनाक पेश आया है. ट्रक ठीक कर रहे मिस्त्री और हेल्पर को कैंटर ने टक्कर मार दी. मौके पर ही दोनों घायल हो गए और उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई. बुधवार को दोनों के शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. (Raod Accident in Haryana)
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रेवाड़ी के दिल्ली-जयपुर हाईवे स्थित धारूहेड़ा के पुल पर खराब ट्रक को ठीक कर रहे मिस्त्री और हेल्पर को कैंटर ने जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में हेल्पर मिस्त्री की दर्दनाक मौत हो गई. धारूहेड़ा थाना पुलिस को दी शिकायत में जिला पलवल के गांव मोहदमका के नबाब खान ने कहा कि उसका बेटा मुनकादरी धारूहेड़ा स्थित खान डीजल वर्कशॉप पर हेल्पर के तौर पर कार्य करता था. (Two people died in Road Accident in Rewari)