रेवाड़ी:एक शादी समारोह में शामिल होकर कार से घर लौटे रहे दो दोस्तों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई. जबकी दो गंभीर रुप से घायल हो गए. बावल के मोहल्ला हसनपुरा निवासी 25 वर्षीय अजय कुमार, दुर्गा कॉलोनी निवासी 19 वर्षीय आशीष कुमार अपने एक दोस्त की शादी में जहांगीरपुरी दिल्ली गए थे. शादी से निवृत्त होकर जब वो कार से अपने घर लौटे थे तो जिला के रोहड़ाई मोड़ के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मार दी. जिसके बाद दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.
हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए और दोनों दोस्तों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जबकि इस कार में सवार दो अन्य दोस्त भी गंभीर रुप से घायल हो गए. साथ ही हारोहड़ाई थाना पुलिस मौके पर पहुंची तो चारों दोस्त गाड़ी में बुरी तरह फसे हुए थें. जिन्हें तुंरत अस्पताल पहुंचाया गया. जहां से उनकी गम्भीर अवस्था को देखते हुए रोहतक पीजीआई रैफर कर दिया गया.