हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रेवाड़ी: शादी से लौटते वक्त भयंकर सड़क हादसा, दो दोस्तों की मौत - haryana news in hindi

शादी समारोह में शामिल होकर कार से घर लौटे रहे दो दोस्तों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई. जबकी दो गंभीर रुप से घायल हो गए.

रोवाड़ी
शादी से लौटते समय हुआ हादसा, दो दोस्तों की गई जान

By

Published : Feb 15, 2020, 9:51 PM IST

रेवाड़ी:एक शादी समारोह में शामिल होकर कार से घर लौटे रहे दो दोस्तों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई. जबकी दो गंभीर रुप से घायल हो गए. बावल के मोहल्ला हसनपुरा निवासी 25 वर्षीय अजय कुमार, दुर्गा कॉलोनी निवासी 19 वर्षीय आशीष कुमार अपने एक दोस्त की शादी में जहांगीरपुरी दिल्ली गए थे. शादी से निवृत्त होकर जब वो कार से अपने घर लौटे थे तो जिला के रोहड़ाई मोड़ के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मार दी. जिसके बाद दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.

हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए और दोनों दोस्तों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जबकि इस कार में सवार दो अन्य दोस्त भी गंभीर रुप से घायल हो गए. साथ ही हारोहड़ाई थाना पुलिस मौके पर पहुंची तो चारों दोस्त गाड़ी में बुरी तरह फसे हुए थें. जिन्हें तुंरत अस्पताल पहुंचाया गया. जहां से उनकी गम्भीर अवस्था को देखते हुए रोहतक पीजीआई रैफर कर दिया गया.

शादी से लौटते समय हुआ सड़क हादसा, दो दोस्तों की गई जान, देखें वीडियो

जल्द ही गिरफ्तार होगा ट्रक चालक

रोहड़ाई थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि आरोपी चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया. उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने कहा की जल्द ही उसे गिरफ़्तार भी कर लिया जाएगा. दोनों शवों का रेवाड़ी के नागरिकता से पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-यमुनानगर: SC, ST और OBC के आरक्षण को लेकर प्रदेश सरकार के खिलाफ कांग्रेस करेगी प्रदर्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details