हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नाबालिग के साथ दुष्कर्म मामले में दो लोग गिरफ्तार - पोक्सो एक्ट

रेवाड़ी में दो आरोपियों ने एक नाबालिक के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया हैं. फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं.

http://10.10.50.70:6060//finalout1/haryana-nle/thumbnail/14-July-2019/3838233_1047_3838233_1563121634567.png

By

Published : Jul 14, 2019, 10:18 PM IST

रेवाड़ी:एक नाबालिक के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया हैं. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों की पहचान पंकज और रोहित के रूप में हुई हैं.

पीड़ित नाबालिक के पिता ने बताया कि बीते 11 जुलाई की रात को वह ड्यूटी पर गया हुआ था और उसकी पत्नी और बेटी घर पर ही थी. रात को करीब साढ़े दस बजे दोनों आरोपी उसके घर के सामने पहुंचे और जोर-जोर से मोटरसाइकिल की हॉर्न बजाने लगे.

हॉर्न की आवाज़ सुन कर उनकी बेटी जैसे ही घर से बाहर आई तो वैसे ही दोनों ने उसे जबरदस्ती मोटरसाइकिल पर बैठा लिया और हरिनगर में एक सुनसान मकान में ले गए, जहां दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. बाद में आरोपी उसकी बेटी को घर के पास छोड़ कर चले गए. दोनों ने नाबालिक को किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी.

बीते शनिवार की शाम को दोनों आरोपियों को डीएसपी मोहमद जमाल ने गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस ने नाबालिग का मेडिकल टेस्ट कराने के बाद आरोपियों के खिलाफ पोक्सो एक्ट, जान से मारने की धमकी और एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details