रेवाड़ी: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरु हो गई है. विधानसभा चुनाव के लिए यह नामांकन की प्रक्रिया 4 अक्टूबर तक जारी रहेंगे. 4 अक्टूबर तक सभी पार्टियों के साथ-साथ निर्दलीय प्रत्याशी भी अपने नॉमिनेशन करवा सकते हैं.
रेवाड़ी में पहले दिन दाख़िल हुए दो नामांकन पत्र, देखें वीडियो रेवाड़ी में आए पहले दिन दो आवेदन
5 अक्टूबर से स्क्रूटनी की प्रक्रिया शुरू होगी. नामांकन को लेकर रेवाड़ी प्रशासन ने भी पूरी तैयारी कर ली है. जिला निर्वाचन अधिकारी यशेन्द्र सिंह ने बताया कि नामांकन के पहले दिन विधानसभा क्षेत्र रेवाड़ी व कोसली में एक-एक नामांकन पत्र आये है.
ये भी जाने- हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019: यहां पढ़ें चुनाव से संबंधित हर बड़ी खबर सबसे पहले
ये है दोनों आवेदक
रेवाडी विधानसभा क्षेत्र में नामांकन के लिए यह आवेदन एसयूसीआई (सी) पार्टी की ओर से नरेश पुत्र मंगत जो गांव तुर्कियावास के है और कोसली विधानसभा क्षेत्र में एसयूसीआई (सी) पार्टी की ओर से रामफल पुत्र शेरसिंह निवासी भाकली के नामांकन पत्र आये है.
कांग्रेस का रहा है दबदबा
बावल विधानसभा क्षेत्र के लिए किसी ने भी नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया है. आपको बता दें कि रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र गुड़गांव लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत आता है. रेवाड़ी सीट पर अब तक 12 बार चुनाव हो चुके हैं, जिनमें से सबसे अधिक कांग्रेस ने 7 बार जीत हासिल की है. और इस क्षेत्र में 2 लाख 32 हजार मतदाता है जो इस चुनाव प्रक्रिया में भाग और नेताओं का भविष्य तय करेंगे.