हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Rewari Crime News: रेवाड़ी पुलिस ने दो बदमाशों को अवैध हथियार के साथ पकड़ा - रेवाड़ी क्राइम न्यूज

रेवीड़ी में पुलिस ने दो लोगों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार (two miscreants arrested in rewari) किया है. पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दोनों को धर दबोचा.

two miscreants arrested in rewari
two miscreants arrested in rewari

By

Published : Aug 5, 2022, 6:46 PM IST

Updated : Aug 5, 2022, 7:05 PM IST

रेवाड़ी: जिला पुलिस अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी अभियान को बढ़ाते हुए देर रात पुलिस ने रेवाड़ी के कालूवास रोड स्थित यादव नगर से दो बदमाशों को देशी कट्‌टे के साथ गिरफ्तार (two miscreants arrested in rewari) किया है. उनके कब्जे से एक जिंदा कारतूस भी बरामद हुई है. दोनों शख्स किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. रेवाड़ी सिटी थाना के अंतर्गत आने वाली कानोड़ गेट चौकी पुलिस ने दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है.

पुलिस की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार, कानोड़ गेट चौकी पुलिस को सूचना मिली थी कि शहर से सटे गांव गोकलगढ़ निवासी हर्ष और मोहल्ला नई बस्ती निवासी अजय राणा दोनों कालूवास रोड स्थित यादव नगर के कच्चे रास्ते पर खड़े हैं. दोनों के पास हथियार है. पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना के बाद मौके पर रेड की और दोनों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने तलाशी ली तो हर्ष के पास से देशी कट्‌टा और अजय राणा के पास से एक जिंदा कारतूस बरामद हुई.

आपको बता दें कि रेवाड़ी जिला पुलिस ने पिछले दिनों अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ ये अभियान शुरू किया है. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार दोनों आरोपियों का अपराधिक रिकॉर्ड खंगालने के साथ ही पूछताछ की जा रही है. पुलिस ये जानने की कोशिश कर रही है कि आखिर वह किस वारदात को अंजाम देने की कोशिश में थे. साथ ही यह भी जानने की कोशिश की जा रही है कि आरोपी हथियार कहां से लेकर आए. दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है.

Last Updated : Aug 5, 2022, 7:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details