रेवाड़ी:हरियाणा के रेवाड़ी जिले में दिल्ली जयपुर हाईवे पर गुरुवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया. एक्सीडेंट सहाबी नदी के पास हुआ. तेज रफ्तार से आ रहा एक ट्रॉला सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसा. टक्टर इतनी भयानक थी कि ट्रॉला और ट्रक ड्राइवरों की मौत हो गई. ट्रक का ड्राइवर गाड़ी के नीचे ही सोया हुआ था. टक्कर लगने के बाद टायर उसके सिर के ऊपर से गुजर गया. हादसे में दो लोग घायल भी हुए हैं. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है.
ये भी पढ़ें:Road Accident In Haryana: KMP एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसे में गुजरात के 4 लोगों की मौत, 1 की हालत गंभीर
जानकारी के अनुसार, जयपुर जिले के सुरुंड के वार्ड नंबर-2 निवासी भूपेंद्र ट्रॉले पर बतौर क्लीनर काम करता है. जबकि सुरुंड के ही वार्ड नंबर-7 के ढाणी मीणा वाली निवासी रोहताश (31) उसका ड्राइवर था. दोनों जयपुर से अपने ट्रॉले को लेकर गुरुग्राम के मानेसर जा रहे थे. भूपेंद्र की मानें तो दिल्ली-जयपुर हाईवे पर साहबी पुल से निकलते ही रोहताश को नींद की झपकी आ गई. मोड की वजह से उन्हें सड़क पर खड़ा ट्रक नहीं दिखाई दिया.