रेवाड़ी: कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन ने रेवाड़ी शहर में 2 दिन का लॉकडाउन लगा दिया है. सोमवार और मंगलवार को रेवाड़ी नगर परिषद क्षेत्र, धारूहेड़ा नगर पालिका क्षेत्र और कुछ अन्य कॉलोनियां पूरी तरह से बंद रहेगी. दो दिन के लॉकडाउन के दौरान कोरोना संक्रमण को मात देने के लिए पूरे शहर को सैनिटाइज किया जा रहा है.
प्राशासन ने आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 और एकेडमिक एक्ट की शक्तियों का प्रयोग करते हुए नगर परिषद क्षेत्र रेवाड़ी शहर, नगर पालिका क्षेत्र धारूहेड़ा शहर तथा धारूहेड़ा के साथ लगती नारायण विहार, भगवान सिंह कॉलोनी, निरंजन कॉलोनी को सोमवार और मंगलवार को बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं.
ये दुकानें खुली रहेंगी
बंद के दौरान अस्पताल, क्लीनिक, नर्सिंग होम, फार्मेसी केमिस्ट शॉप खुली रहेंगी. जबकि किराना, फल-सब्जी की दुकानें सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक ही खुलेंगी. ये आदेश इंडस्ट्री और सरकारी और निजी कार्यालय पर लागू नहीं होंगे. डीसी ने त्योहारी सीजन को देखते हुए हलवाई की दुकानों को खोलने की छूट दी है.