रेवाड़ी: शहर के बल्लूवाड़ा स्थित नलापुरी हवेली के पास सोमवार को दिनदहाड़े कुछ लोगों ने दुकान पर बैठे दो सगे भाइयों पर तेजधार हथियार और लाठी-डंडों से हमला कर घायल कर दिया. इस घटना के स्थानीय लोगों में काफी गुस्सा था जिसके बाद उन्होंने पूरी बाजर बंद कर दिया.
ये भी पढ़ें:पानीपत पुलिस ने अपहरण और मारपीट करने के आरोपी को गिरफ्तार किया
जानकारी के अनुसार शहर की नलापुरी हवेली के पास नरोत्तम सैनी और उसके भाई कविदत्त की फुटवियर की दुकान के सामने महेन्द्र उर्फ बिल्ला ने हलवाई की दुकान की हुई है. बताया जा रहा है कि नरोत्तम सैनी द्वारा किराये पर ली गई दुकान पहले महेन्द्र ने ही ली थी और ये दुकान नरोत्तम सैनी के लेने के बाद से ही दोनों के बीच विवाद चल रहा था.
ये भी पढ़ें:फतेहाबाद के सरकारी स्कूल में घुसकर जेबीटी अध्यापक की हत्या, आरोपी फरार
सोमवार को सुबह 10 बजे नरोत्तम और उसका भाई कविदत्त दोनों दुकान पर बैठे हुए थे, इसी दौरान महेन्द्र उर्फ बिल्ला दो अन्य लोगों के साथ कुल्हाड़ी और लाठी-डंडे लेकर पहुंचा और उन्होंने दोनों भाइयों को दुकान से बाहर निकालकर उनपर कुल्हाड़ी और लाठीं-डंडों से हमला कर दिया.
ये भी पढ़ें:कुरुक्षेत्र: ऊंटसाल गांव के खेतों में पेड़ से लटका मिला किशोरी का शव
डर की वजह से बाकी दुकानदार उन्हें बचाने नहीं आए लेकिन वारदात के बाद दुकानदारों ने बाजार बंद कर आरोपियों की गिरफ्तार की मांग की है. वहीं सूचना पाकर शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और अस्पताल में दाखिल दोनों भाइयों के बयान दर्ज किए गए हैं.