हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पति के सामने ही दो ऑटो चालकों ने पत्नी के साथ किया गैंगरेप, हुए गिरफ्तार - रेवाड़ी क्राइम न्यूज

पीड़िता ने शिकायत दी कि दोनों ऑटो चालकों ने पति की आंखों के सामने उसके साथ गैंगरेप किया. रात 12 बजे उन्होंने दोनों को बनीपुर चौक पर वापस छोड़ दिया और पुलिस को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी.

two-auto-drivers-of-rewari-gang-raped-a-women-in-front-of-her-husband
पति के सामने ही दो ऑटो चालकों ने किया पत्नी के साथ गैंग रेप

By

Published : Feb 12, 2021, 9:44 PM IST

Updated : Feb 12, 2021, 9:50 PM IST

रेवाड़ी:दिल्ली-जयपुर हाइवे स्थित बनीपुर चौक से अपने पति के साथ ऑटो में जा रही एक महिला से उसके पति के सामने ही सामूहिक दुष्कर्म करने के मामले में सीआइए रेवाड़ी ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए आरोपित गांव चिरहाड़ा और गांव भाड़ावास निवासी हैं. दोनों आरोपित पेशे से आटो चालक हैं.

क्या हुआ था?

पुलिस के मुताबिक जिला अलवर की नीमराणा निवासी महिला 6 फरवरी की रात को अपने पति के साथ चंडीगढ़ से रेवाड़ी पहुंची थी. बनीपुर चौक जाने के लिए पति-पत्नी बस स्टैंड के पास से एक ऑटो में सवार हो गए. ऑटो में चालक के साथ एक और युवक भी था. बनीपुर चौक पर साधन नहीं मिलने पर चालक ने उन्हें आटो में ही नीमराणा छोड़ने के लिए कहा.

ये पढ़ें-महिला का पति पर आरोप, दोस्तों से शारीरिक संबंध नहीं बनाने पर करता है पिटाई

घर छोड़ने के बहाने सुनसान रास्ते पर ले गए

इस दौरान चालक नीमराणा की ओर ले जाने की बजाय उन्हें जिला के नैहचाना रोड स्थित एक सुनसान जगह ले गए. जब उनसे गलत रास्ते पर जाने की वजह पूछी तो चालक और उसके साथ ने उन्हें चुप रहने की धमकी दी और उसके पति को ऑटो में ही दबोच लिया.

जान से मारने की धमकी भी दी

सुनसान जगह पर जाकर दोनों ऑटो चालकों ने पति की आंखों के सामने उसके साथ दुष्कर्म किया. रात 12 बजे उन्होंने दोनों को बनीपुर चौक पर वापस छोड़ दिया और फरार हो गए. जाते-जाते वे पुलिस को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दे गए. डरे सहमे दंपती ने कसौला थाना पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया.

ये पढ़ें-फरीदाबाद: प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने पति को उतारा मौत के घाट

Last Updated : Feb 12, 2021, 9:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details