रेवाड़ी: सीएम फ्लाइंग टीम ने (CM flying team action in Rewari) शहर के बावल रोड स्थित तेल डिपो के बाहर एक गोदाम पर दबिश देकर दो व्यक्तियों को तेल चोरी करते (Two arrested in Rewari) रंगे हाथों पकड़ा है. सीएम फ्लाइंग ने खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की टीम के साथ मिलकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया. टीम ने जब दबिश दी उस दौरान टैंकर चालक की मदद से गोदाम मालिक टैंकर से तेल चोरी कर रहा था. टीम ने 50 लीटर तेल और टैंकर को कब्जे में ले लिया है.
जानकारी के अनुसार सीएम फ्लाइंग टीम को कमालपुर के पास एक गोदाम में तेल चोरी की सूचना मिली थी. इस पर पुलिस ने खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की टीम को अपने साथ लिया और शनिवार दोपहर को गोदाम पर छापा मारा. उस दौरान टैंकर चालक की मदद से गोदाम मालिक तेल टैंकर से तेल (stealing oil from tanker) चोरी कर रहा था. सीएम फ्लाइंग ने मौके से निकाले गए 50 लीटर तेल और टैंकर को कब्जे में लिया है. इसके अलावा गोदाम में रखे तेल, चोरी के काम आने वाले सामान के अलावा 3 प्लास्टिक की कैन भी कब्जे में ली हैं.