रेवाड़ी:हरियाणा के रेवाड़ी जिले में जिले में अपराध की घटनाएं दिन पर दिन बढ़ती ही चला जा रही है. इन घटनाओं को रोक पाने में रेवाड़ी पुलिस नाकाम साबित हो रही है. ताजा मामला स्वामीवाड़ा मोहल्ले से सामने आया है. यहां एक स्क्रैप व्यापारी से ढाई लाख रुपये की लूट लिए (Loot In Rewari) गए. बाइक सवार बदमाशों ने व्यापारी पर चाकू से वारकर 2.50 लाख रुपये छीनकर फरार हो गए.
Loot In Rewari: रेवाड़ी में स्क्रैप व्यापारी से ढाई लाख रुपये की लूट, चाकू से किया हमला - Two and Half lakh Rupees looted in Rewari
Rewari crime news : रेवाड़ी में बाइक सवार बदमाशों ने एक स्क्रैप व्यापारी को लूट ((Two and Half lakh Rupees looted in Rewari) लिया. बदमाश व्यापारी पर चाकू से वारकर 2.50 लाख रुपए छीन ले गए. वारदात दिल्ली रोड पर पुलिस लाइन के पास हुई. सदर थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। सदर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार, रेवाड़ी शहर के मोहल्ला स्वामीवाड़ा निवासी स्क्रैप व्यापारी लक्ष्मी नारायण मंगलवार की सुबह करीब पौने 4 बजे घर से सेंट्रो कार में सवार होकर दिल्ली में माल लेने के लिए चले थे. दिल्ली रोड पर पुलिस लाइन के समीप उनकी कार मीसिंग मारने लगी तो ड्राइवर ने कार रोक दी. लक्ष्मी नारायण और चालक दोनों कार के पास ही खड़े थे. तभी एक बाइक पर सवार होकर 2 बदमाश पहुंचे. एक बदमाश सीधे लक्ष्मी नारायण के पास पहुंचा और हाथ पर चाकू से वार कर दिया. बदमाश ने चाकू की नोक पर लक्ष्मी नारायण से 2.50 लाख रुपये छीन (Two and Half lakh Rupees looted in Rewari) लिए. वारदात के बाद बदमाश मौके से भाग निकले.
व्यापारी ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम पर दी. सूचना के बाद पुलिस ने चारों तरफ नाकाबंदी भी की, लेकिन बदमाशों का सुराग नहीं लगा है. बताया जा रहा है कि जहां वारदात हुई है उस जगह पुराना आईजी ऑफिस है. सूचना के बाद सदर थाना पुलिस वारदात स्थल पर पहुंची और बारीकी से जांच और व्यापारी लक्ष्मी नारायण के बयान दर्ज किए. सदर पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. फिलहाल पुलिस इस मामले में पीड़ित व्यापारी के ड्राइवर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.